1. मेष राशि: आपकी कुंडली में दूसरे और सातवें भाव के स्वामी होकर शुक्र का दूसरे भाव में गोचर हुआ। दूसरे भाव का शुक्र सकारात्मक परिणाम देगा। इसके परिणाम स्वरूप घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। विलासिता की वस्तुओं पर खर्च करेंगे। गीत संगीत में आपकी रुचि बढ़ जाएगी। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। व्यापार में उन्नति होगी। धन की आवक बढ़ जाएगी। जिसके चलते आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
2. कर्क राशि: आपकी कुंडली में चौथे और ग्यारहवें भाव का स्वामी शुक्र ग्यारहवें यानी लाभ भाव में ही गोचर किया है। इसके परिणाम स्वरूप आपकी आमदानी में लाभ होगा। शुक्र ग्रह आपको विभिन्न मामलों में भी लाभ देना देंगे। खासकर भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का अच्छा सुख और लाभ मिल सकता है। आप पर्यटन का आनंद ले पाएंगे। भाइयों और मित्रों का अच्छा सहयोग मिलेगा।
3. कन्या राशि: पकी कुंडली में दूसरे भाव और नवम यानी भाग्य भाव के स्वामी शुक्र का भाग्य भाव में ही गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप भाग्य में वृद्धि होगी। अर्थात कर्म के अनुसार तो आपको परिणाम मिलेंगे ही, भाग्य का अच्छा सहयोग भी मिलने के कारण किसी भी काम में रुकावट नहीं आएगी। धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे। भाग्य भाव के शुक्र के कारण आपकी आर्थिक स्थित मजबूत होगी। घर परिवार या रिश्तेदारी में मांगलिक कार्य भी संपन्न होंगे।
from ज्योतिष https://ift.tt/fDds7VM
EmoticonEmoticon