सावन माह में पड़ेंगे 2 प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन का समय

When is Sawan Pradosh 2025: वर्ष 2025 में सावन मास यानी श्रावण महीने का शुभारंभ 11 जुलाई से हो गया है और इस माह का समापन 9 अगस्त 2025 को होगा। धार्मिक मान्यतानुसार इस पवित्र माह में दो प्रदोष व्रत पड़ रहे हैं, जिनका धार्मिक महत्व बहुत विशेष बताया जाता है। आइए यहां जानते हैं सावन महीने के प्रदोष व्रत की तिथियां तथा प्रदोष काल में पूजन का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा।ALSO READ: क्या खंडित शिवलिंग की पूजा करना सही है?

 

सावन प्रदोष व्रत 2025 पर पूजन का समय और शुभ मुहूर्त निम्नानुसार रहेंगे। 

 

22 जुलाई, 2025, मंगलवार : भौम प्रदोष व्रत पूजा का समय : 

श्रावण कृष्ण त्रयोदशी का प्रारम्भ- 22 जुलाई 2025 को सुबह 07:05 मिनट से।

प्रदोष व्रत का समापन- 23 जुलाई 2025, तड़के 04:39 मिनट पर। 

शाम 07:18 मिनट से रात 09:22 मिनट तक।

त्रयोदशी पूजा अवधि: 02 घण्टे 04 मिनट्स

 

बुध प्रदोष व्रत पूजा का समय : 6 अगस्त, 2025, बुधवार :

श्रावण, शुक्ल त्रयोदशी का प्रारम्भ- 06 अगस्त 2025 को दोपहर 02:08 मिनट से।

बुध प्रदोष व्रत की समाप्ति- 07 अगस्त 2025 को दोपहर 02:27 मिनट पर।

बुध प्रदोष व्रत सायं 07:08 मिनट से रात 09:16 मिनट तक। 

त्रयोदशी पूजा की अवधि: 02 घण्टे 08 मिनट्स

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: सावन मास का पहला प्रदोष कब है, जानें पूजा का मुहूर्त और संकट मुक्ति के 5 उपाय



from ज्योतिष https://ift.tt/yAbjvgX
Previous
Next Post »