सूर्य का कर्क राशि में गोचर, 4 राशियों को मिलेगा अपार लाभ

karka sankranti 2025

karka sankranti 2025:  इस बार कर्क संक्रांति 16 जुलाई 2025 बुधवार को रहेगी। सूर्य की संक्रांतियों में मकर संक्रांति के बाद कर्क संक्रांति का महत्व ज्यादा है। हिंदू पंचांग के अनुसार इसे छह महीने के उत्तरायण काल का अंत भी माना जाता है। साथ ही इस दिन से दक्षिणायन की शुरुआत होती है, जो मकर संक्रांति पर समाप्त होती है।

 

1. मेष राशि: आपकी कुंडली के पांचवें भाव के स्वामी सूर्य का चौथे भाव में गोचर होने जा रहा है। प्रॉपर्टी से लाभ होगा और नौकरीपेशा हैं तो सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। शनि मीन में हरकर द्वादश भाव में है तो साढ़ेसाती का शुभ संयोग भी बना है क्योंकि गुरु की आपको पराक्रम भाव से सहायता मिल रही है। ऐसे में सभी क्षेत्रों में आपकी उन्नति होगी।

 

2. कन्या राशि: आपकी कुंडली में बारहवें भाव के स्वामी सूर्य का एकादश यानी लाभ भाव में गोचर होगा। ऐसे में दूर के स्थानों से लाभ होगा। यानी आपका संबंध विदेश से है तो सहायता मिल सकती है। आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति की संभावना रहेगी। कारोबारी हैं तो मुनाफा कमा सकते हैं। 

 

3. तुला राशि: आपकी कुंडली में सूर्य आपके लाभेश होकर दसवें भाव में गोचर करने वाला है। ऐसे में आपको शासन-प्रशासन से संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कारोबारी हैं तो लाभ कमाने में सफल होंगे। आपके प्रयत्न निष्फल नहीं जाएंगे।

 

4. वृश्चिक राशि: आपकी कुंडली के दसवें भाव के स्वामी सूर्य का भाग्य भाव में गोचर होने जा रहा है। यानी आपको कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलेगी। भाग्य के भरोसे न बैठें। भाई-बंधुओं और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखान होंगे।

 



from ज्योतिष https://ift.tt/HwuNXMI
Previous
Next Post »