1. मेष राशि: आपकी कुंडली के आठवें भाव के भी स्वामी मंगल का छठे भाव में गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप स्वर्ण और तांबे का लाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। सेहत अच्छी बनी रहेगी। शत्रुओं को परास्त होते देखेंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। घर परिवार में अच्छा माहौल रहेगा। हालांकि आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा।
2. कर्क राशि: आपकी कुंडली के तीसरे भाव में मंगल का गोचर होगा। ऐसा मंगल धन लाभ करवाने का काम कर सकता है, क्योंकि मंगल आपके कर्म स्थान का स्वामी होकर पराक्रम स्थान पर आया है। इसके चलते अटके हुए कार्य भी पूर्ण होने लगेंगे। यात्राओं से लाभ होगा। भाई बहनों से संबंध को बनाकर रखें। सेहत अच्छी बनी रहेगी।
3. सिंह राशि: आपकी कुंडली के चतुर्थ और नवम यानी भाग्य भाव के स्वामी मंगल दूसरे भाव में यानी धन के भाव में गोचर होगा। यदि आप अपनी वाणी पर संयम रखकर बातचीत का तौर-तरीका सभ्य बनाकर रखेंगे तो आपको लाभ होगा। घर परिवार में भी शांति बनी रहेगी। नौकरी में भी लाभ होगा। कारोबारी हैं तो मुनाफा कमाने में कामयाब होंगे। बस शर्त यही है कि आपको अपना व्यवहार सही रखना होगा। ALSO READ: मंगल केतु की युति से होता है भयानक हादसों का सृजन, इसलिए 28 जुलाई तक ऐसी जगहों से बचकर रहें
4. वृश्चिक राशि: आपकी कुंडली के लग्न और छठे भाव के स्वामी मंगल का एकादश यानी आपके लाभ भाव में गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। व्यापार व्यवसाय में आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। सेतह अच्छी बनी रहेगी। जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। भाई-बंधुओं से सहयोग मिल सकता है।
from ज्योतिष https://ift.tt/XgsJB3k
EmoticonEmoticon