सावन मास का तीसरा सोमवार, भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आज अवश्य करें ये 5 खास उपाय

What to do on Sawan Somwar 2025: आज, 28 जुलाई 2025, सोमवार को सावन माह का तीसरा सोमवार है। यह दिन भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है, खासकर जब इसमें कई दुर्लभ योगों का संयोग बन रहा हो। इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से सुख-समृद्धि, लंबी आयु और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। इस दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आप कुछ खास उपाय कर सकते हैं, जिनसे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।ALSO READ: सावन मास के तीसरे सोमवार पर बन रहे हैं दुर्लभ योग संयोग, जानिए इस दिन क्या करें

 

आज के दिन खास उपाय अवश्य करें, इनसे भोलेनाथ प्रसन्न होकर आप पर अपनी कृपा बरसाएंगे। 

 

1. शिवलिंग पर बेलपत्र और शमी पत्र चढ़ाएं:

- सावन के हर सोमवार को बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है, लेकिन आज के दिन 11 बेलपत्रों पर सफेद चंदन से 'ॐ नमः शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

- इसके अलावा, शमी पत्र चढ़ाने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और राहु-केतु के दोष भी दूर होते हैं।

 

2. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें:

- आज रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना बहुत ही फलदायी होता है। इससे अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है और सभी रोग दूर होते हैं।

- आप यह मंत्र 108 बार या 1008 बार अपनी श्रद्धा के अनुसार जप सकते हैं।ALSO READ: सावन मास के सोमवार को शिवलिंग के रुद्राभिषेक से मिलते हैं ये 5 लाभ

 

3. जल में काले तिल और सफेद चंदन मिलाकर अर्पित करें:

- आज जल में काले तिल और सफेद चंदन मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें।

- यह उपाय शनि दोष को शांत करता है और कुंडली में चंद्रमा को मजबूत बनाता है, जिससे मानसिक शांति मिलती है।

 

4. दही, शहद और घी का अभिषेक करें:

- वैवाहिक जीवन में सुख और प्रेम बढ़ाने के लिए शिवलिंग पर दही, शहद और घी का अभिषेक करें।

- कुंवारी कन्याएं भी मनचाहा वर पाने के लिए यह उपाय कर सकती हैं।

 

5. गरीबों को दान और गाय को भोजन:

- पूजा के बाद किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न, वस्त्र या दक्षिणा दान करें।

- गाय को हरा चारा या गुड़ खिलाना भी आज के दिन बहुत पुण्यदायक होता है।

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: तीसरे सावन सोमवार के दिन करें ये ज्योतिषीय उपाय, ग्रह होंगे शांत, विवाह और संतान सुख का बनेगा योग



from ज्योतिष https://ift.tt/cy8APdX
Previous
Next Post »