सावधान अपने हाथों से भूलकर भी नहीं गिरने दे ये चीजे, हो सकता है बड़ा अपशकुन

कहा जाता है कि अगर आप इंसान है तो जाने अंजाने में कुछ गलतियां हो ही जाती हैं, जैसे आप कोई काम कर रहे हो और अचानक कोई वस्तु या सामान आपके हाथो से गिर जाता है, कुछ लोग इसे सामान्य प्रक्रिया मानकर नजरअंदाज कर देते है । लेकिन वास्तु शास्त्र के ज्ञाता एवं ज्योतिष शास्‍त्र के जानकार इसे भविष्य में आने वाले बुरे समय का संकेत बताते हैं । हमारे दैनिक जीवन में होने वाली कुछ छोटी-छोटी ऐसी बातें होती हैं जो आने वाले अशुभ समय के संकेत भी देते है ।

 

1- अगर किसी के हाथ से पानी से भरा गिलास गिर जाए तो यह संकेत मिलता है कि भविष्य में कोई रोग उन पर हावी होने वाला है ।
2- अगर भोजन बनाने वाला खाद्य तेल गिर जाए तो ये संकेत है कि घर-परिवार किसी बड़े कर्ज के दलदल में फसने वाला है ।


3- पूजा की सामग्री अथवा आरती की थाली का गिरना एवं दीये का बुझना अशुभ संकेत हैं।
4- किसी विवाहित महिला के हाथ से सिंदूर का गिरना यह संकेत देता है कि उसके पति पर संकट आने वाले है ।


5- अगर दूध उबालते वक्त बर्तन से बाहर गिरने लगे तो घर के किसी व्यक्ति को मनोविकास की समस्या हो सकती है, व्यक्ति के पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल की संभावना बढ़ती है, रिश्तेदारों में मतभेद हो सकते हैं । पैसों का खर्च बढ़ने लगता है । घर के लोग बीमार रहने लगते हैं और घरेलू जीवन में संधि विच्छेद की संभावना बढ़ती है ।


6- अगर किसी के हाथ से काली मिर्च हाथ से गिर जाए, तो अपने किसी खास से रिस्ता टूट सकता है ।
7- हाथ से नमक का गिरने का मतलब शुक्र और चंद्रमा से संबंधित नकारात्मक प्रभाव बढ़ाना वाला है ।

8- अगर खाद्य पदार्थ किसे के हाथ से बिखर जाए तो, ऐसा कहा जाता है कि अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा एवं धन की देवी मां लक्ष्मी के नाराज होने लगती है।

shakun apshakun

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tFlNBZ
Previous
Next Post »