बुधवार के दिन मंगलमूर्ति गणेश जी प्रसन्न करने के लिए करें ये आसान टोटके

मंगलमूर्ति श्री गणेश जी सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजे जाते हैं, कहा जाता हैं की इनका ध्यान करने मात्र से व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियां हल हो जाती हैं । इसी कारण तो किसी भी शुभ मांगलिक कार्यों को आरंभ करने से पहले श्री गणपति जी का ना सिर्फ आवाहन किया जाता है बल्कि उनकी विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है । यूं तो सप्ताह के सातों दिन किसी ना किसी देवी-देवता की पूजा की जाती लेकिन खासकर बुधवार का दिन गणेश को अति प्रिय है, इसलिए अगर इस दिन विशेष रुप से इनकी पूजा आराधना की जाये तो सारे विघ्नों का नाश हो जाता है ।

 

मंगलमूर्ति श्री गणेश जी के बुधवार को करें ये सरल टोटके

 

1- मंगलमूर्ति श्री गणेश जी के इन 12 नामों का करें ध्यान- कहा जाता हैं कि बुधवार के दिन भगवान गणेश के बारह नामों का ध्यान करने से भगवान गौरी नंदन गणेश अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं । इसलिए अगर आप गणपति जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो किसी भी गणेश मंदिर में जाकर उनकी विधि-विधान से पूजा करें और उनके बारह नामों का जप और ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं ।

 

2- घी और गुड का भोग लगाएं- अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो बुधवार के दिन भगवान गणेश को गाय का घी और गुड का भोग जरूर लगाएं । ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक रुप से खुशहाली आती है ।

 

3- सफेद रंग के गणेश की स्थापना- बुधवार के दिन घर के मंदिर या फिर किसी भी मंदिर में सफेद रंग के श्री गणेश जी की विधि विधान से स्थापना करें, ऐसे करने से गणेश जी प्रसन्न होकर सभी प्रकार की बुरी शक्तियों का नाश कर देते है ।

 

4- दूर्वा अर्पित करें- अगर परिवार के सदस्यों के बीच अक्सर किसी बात को लेकर अनबन रहती है तो बुधवार के दिन गणपति जी को दूर्वा चढ़ाना चाहिए, और अगर संभव हो तो गणेश की दूर्वा से प्रतिमा बनाकर उसका विधि पूर्वक पूजन करने से सब कुछ ठीक हो जाता हैं ।

 

5- सिंदूर का तिलक लगाएं- जो कोई भी बुधवार के दिन भगवान गणेश के माथे पर सिंदूर का तिलक जरूर लगाकर स्वयं भी अपने माथे पर भी तिलक लगाना लगाने से भगवान गणेश प्रसन्न होकर हर मनोकमाना पूरी करते हैं ।

 

जो कोई भी मनुष्य बुधवार के दिन इन सरल से टोटकों श्रद्धा पूर्वक करते हैं तो- विघ्नहर्ता गणेश शीघ्र ही प्रसन्न होकर जीवन के सारे विघ्नों को हर लेते हैं ।।

budhvar ke totake in hindi

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MWDIjj
Previous
Next Post »