अनंत चतुर्दशी: भगवान अनंत को राशि अनुसार बांधें रक्षा की डोर, जीवन में चारों तरफ से होगी शुभ फल की प्राप्ति

भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी व्रत रखा जाता है। इस साल यह व्रत 23 सितंबर 2018 को रखा जाएगा। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा तो होती ही है, साथ में इस दिन गणेश विसर्जन भी होता है। फिर चतुर्दशी के दिन उनकी विदाई करते हैं।इस दिन भगवान विष्णु के रुप अनंत देव की पूजा की जाती है। इस व्रत को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता हैं। इसलिए इस दिन को अनंत चतुर्दशी कहा जाता है और इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा भी की जाती है। इस दिन पूजा करने के बाद जातक अपने बाजू पर अनंत सूत्र बांधते हैं। इसकी खास बात यह है कि इस अनंत सूत्र में 14 गांठें बंधी होती हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत भगवान का पूजन कर रक्षा के लिए अनंत का डोरा बांधते हैं और कामना करते हैं की भगवान हमें सुरक्षित रखें। इस अनंत चतुर्दशी आप अपने जीवन में शुभता के लिए राशि अनुसार बांधें अनंत‍ की डोरी

anant

अनंत चतुर्दशी पर राशि अनुसार बांधें अनंत की डोरी

1. मेष एवं वृश्चिक राशि वाले जातक भगवान अनंत को लाल रंग की डोरी बांधें व इस मंत्र के साथ बांधें , ॐ पधाय नम:।

2. वृषभ, कर्क एवं तुला राशि वाले जातक भगवान अनंत को सफेद रंग की डोरी बांधें व इस मंत्र के साथ बांधें, ॐ शिखिने नम:।

3. मिथुन एवं कन्या राशि वाले जातक भगवान अनंत को हरे रंग की डोरी बांधें व इस मंत्र के साथ बांधें, ॐ देवादिदेव नम:।

4. सिंह राशि वाले जातक भगवान अनंत को गुलाबी रंग की डोरी बांधें व ॐ अनंताय नम:। मंत्र के साथ बांधें।

5. धनु एवं मीन राशि वाले जातक भगवान अनंत को पीले रंग की डोरी बांधें व ॐ रत्ननाभ: नम:। मंत्र के साथ बांधें।

6. मकर एवं कुंभ राशि वाले जातक भगवान अनंत को काले रंग की डोरी बांधें व ॐ विश्वमूर्तये नम:। मंत्र के साथ बांधें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MSeq1t
Previous
Next Post »