नवंबर 2018 में शुभ कार्यों के लिए ये हैं सर्वार्थ सिद्धि योग शुभ मुहूर्त की तिथियां

नवंबर का महीना शुरू हो गया, अब हिन्दू धर्म में अनेक शुभ कार्य प्रारंभ हो जायेंगे । हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य करने के लिए शास्त्रों के अनुसार बतायें गयें शुभ मुहूर्त को माना ही जाता है, बिना मुहूर्त के कोई भी कार्य करना शुभ नहीं माना जाता, क्योंकि ऐसी मान्यता हैं कि शुभ मुहूर्त में किये गये कार्यों से परिवार में सुख, समृद्धि और खुशियां आती हैं । शुभ कार्यों में गृह प्रवेश, नया वाहन खरीदने, छोटे बच्चे का मुंडन या फिर नामकरण करवाना हो शुभ मुहूर्त देखा ही जाता हैं । लेकिन कई बार किसी कारण शुभ मुहूर्त नहीं मिल पाता, ऐसे में कहा जाता हैं कि सर्वार्थ सिद्धि योग जब भी हो शुभ कार्य कर लेने से सभी कार्य सफल ही माने जाते हैं ।

 

सर्वार्थ सिद्धि योग एक ऐसा शुभ मुहूर्त होता है जिसमें कोई भी काम बिना राहुकाल और दुष्टमुहूर्त देखे किया जा सकता है, अर्थात सर्वार्थ सिद्धि योग को सबसे सिद्ध योग कहा जाता है जिसमे कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है । इस मुहूर्त में किया गया हर कार्य सफल होता ही है और व्यक्ति को लाभ भी प्रदान करता है । अगर आप भी नवंबर महीने में कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं और मुहूर्त नहीं मिल रहा है तो इस शुभ योग में उस कार्य को कर सकते हैं ।


नवंबर 2018 - सर्वार्थ सिद्धि योग

 

1- दिनांक 4 नवंबर 2018 दिन रविवार को सुबह 6 बजकर 39 मिनट से रात्रि 9 बजकर 35 मिनट तक कोई भी शुभ कार्य किये जा सकते हैं ।


2- दिनांक 8 नवंबर 2018 दिन गुरुवार को सुबह 7 बजकर 48 मिनट से शाम 6 बजकर 42 मिनट तक किये गये सारे कार्य सफल होंगे ।


3- दिनांक 9 नवंबर 2018 दिन शुक्रवार को सुबह 6 बजकर 42 मिनट से रात 8 बजकर 34 मिनट तक हर कार्य के लिए शुभ समय हैं ।


4- दिनांक 11 नवंबर 2018 दिन रविवार को सुबह 6 बजकर 44 मिनट से रात 12 बजकर 2 मिनट तक कोई भी शुभ कार्य किये जा सकते हैं ।


5- दिनांक 18 नवंबर 2018 दिन रविवार को सुबह 6 बजकर 50 मिनट से रात 8 बजे तक कोई भी शुभ कार्य किये जा सकते हैं ।


5- दिनांक 20 नवंबर 2018 दिन मंगलवार को सुबह 6 बजकर 34 मिनट से शाम 6 बजकर 52 मिनट तक कोई भी शुभ कार्य किये जा सकते हैं ।


6- दिनांक 24 नवंबर 2018 दिन शनिवार को सुबह 6 बजकर 54 मिनट से दोपहर 3 बजकर 10 मिनट तक हर कार्य के लिए शुभ समय हैं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qmt5JN
Previous
Next Post »