27 अक्टूबर 2018 को करवा चौथ पर करवा माता के पूजन का सही शुभ मुहूर्त

करवा चौथ का पवित्र पर्व पवित्र कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी का 27 अक्टूबर 2018 दिन शनिवार को सुहागिन स्त्रियां सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक अपने पति की लंबी आयु की कामना से निर्जला व्रत रखकर पूजा करती है । इस व्रत को केवल सुहागिन ही नहीं.. कुंआरी लड़कियां भी अच्चे जीवन साथी की कामना से रखती हैं । ये हैं करवा चौथ के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त एवं विधि विधान ।

 

करवा चौथ व्रत विधि
महिलाएं करवा चौथ का व्रत निर्जला रखती है, सुबह सूर्योदय से लेकर रात को चंद्रोदय, चांद दिखने तक कुछ भी अन्न जल खाती-पीती नहीं । सूर्यास्त के बाद महिलाएं करवा माता की विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी उमर की प्रार्थना करने के बाद जब आकाश में चंद्रमा दिखने लगे तो उसे अर्घ्य देकर ही अपने पति के हाथ से पानी पीकर इस व्रत तोड़ती है ।

 

करवा चौथ पर यह जरूर करें
1- इस व्रत को करने वाली महिलाओं, कुवांरी लड़कियों को दिन भर खुश रहना चाहिए ।

2- इस दिन महिलाएं घर की बड़ी अपनी सास, ननंद या अन्य महिलाओं को सुहाग की सामग्री अवश्य भेंट करें ।

3- इस दिन भूलकर भी सफेद चीजों का दान ना करें और ना ही सफेद कपड़े पहने ।

4- महिलाएं सोलह श्रृंगार जरूर करें ।

5- नुकली चीजों का उपयोग करने से बचें ।

6- यदि निर्जला व्रत ना हो सकें, तो महिलाएं एक समय केवल कुछ फलाहार या दूध आदि पीकर भी व्रत रख सकती है ।

 

इस शुभ मुहूर्त में करें पूजन


1- करवा चौथ 27 अक्टूबर 2018 दिन शनिवार ।
2- शाम 5.30 से 7 बजे के बीच करवा चौथ पूजन कर सकती है ।
3- इस बार श्रेष्ठ पूजा का समय शाम 6 बजे से रहेगा ।
4- पूजा में प्रज्वलित किए दीपक को चांद निकलने तक प्रज्वलित ही रखें ।
5- 27 अक्टूबर 2018 को चंद्रमा के उदय का समय रात 8.15 मिनट है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qdrLJ0
Previous
Next Post »