Karwa Chauth : 27 अक्टूबर 2018 को है करवा चौथ, जीवन साथी की चाहती है लंबी उमर, तो इन कामों से रहे आज के दिन दूर

लो 27 अक्टूबर 2018 शनिवार को आ गया स्त्रियों का सबसे बड़ा करवा चौथ का त्यौहार, इसी दिन संकष्टी गणेश चतुर्थी होने से यह त्यौहार और भी शुभ सोने पे सुहागा होने वाला हैं, इस दिन विवाहित स्त्रियां सोलह प्रकार के श्रृंगार करके खुब सजती सवरती हैं और अपने जीवन साथी की लंबी आयु के लिए दिन भर बिना अन्न जल के व्रत रखती है । लेकिन अन्य व्रतों की तरह करवा चौथ व्रत के भी कुछ शास्त्रोक्त नियम हैं । अगर उक्त व्रत का पूरा फल प्राप्‍त करना चाहती हैं, अपने पति की लंबी उमर हो ऐसी कामना करती हो तो गलती से भी इन नियमों की अनदेखी ना करे । नहीं तो व्रत का सारा पुण्‍य भी खत्‍म हो जाता है ।

 

व्रत करने वाली स्त्रियां इन नियमों का पालन दृड़ता से करें...

1- इस दिन महिलाएं काले वस्त्रों का प्रयोग ना करें, काला रंग सुहागिन महिलाओं के लिए अशुभ फलदायी है ।
2- एकदम सफेद साड़ी भी नहीं पहने । सफेद साड़ी भी शुभ पर्व पर सुहागिन स्त्रियां नहीं पहनती हैं ।
3- करवा चौथ के दिन कैंची का प्रयोग न करें, कपड़े नहीं काटें, इस दिन भूलकर भी कैंची का प्रयोग ही न करें बल्कि उसे कहीं छुपा दें ताकि वो दिखे भी नहीं ।
4- सिलाई-कढ़ाई भी ना करें । व्रत के दिन अक्सर महिलाएं सिलाई कढ़ाई या स्वेटर बुनने का काम करती हैं, लेकिन इस दिन ये से सभी कार्य प्रतिबंधित है ।


5- इस दिन समय बिताने के लिए ताश के पत्ते भी नहीं खेलें ।
6- समय पास करने के लिए रामायण, गीता या अन्य धार्मिक किताबे, धार्मिक संगीत और भजन में दिन बिताएं ।
7- इस दिनकिसी की निंदा न करें, किसी की चुगली या बुराई करने से व्रत का फल नष्ट हो जाता हैं । अपने से बड़ों का निरादर तो भूलकर भी न करें ।
8- इस दिन पति के अलावा किसी अन्य का चिंतन किसी भी स्थिति में न करें ।


10- उपयोग की हुई सुहाग की वस्तुएं कचड़े में बिलकुल भी नहीं फेंके ।
11- इस दिन श्रृंगार करते समय जो चूड़ियां टूट जाये उनको बहते जल में ही प्रवाहित करें । घर में तो भूलकर भी नहीं रखें ।
12- इस दिन किसी भी प्रकार का किया गया नशा व्रत के पुण्य का नाश कर देगा ।
13- विशेषकर करवा चौथ के दिन पति से प्यार से ही बाते करें, कोई विवाद न करें ।


अगर कोई भी विवाहित स्त्री इन सभी नियमों के पालन करते हुए निराजल व्रत रखती तो उसके पति का प्रेम और साथ जीवन भर मिलता हैं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qc3ino
Previous
Next Post »