हम लोग सदियों से यह कहावत कहते और सुनते आ रहे हैं कि जिस भी व्यक्ति के दिन की शुरूआत अच्छी होती हैं उसका पूरा दिन भी प्रसन्नता पूर्वक बीत जाता हैं । लेकिन सूर्योदय से लेकर रात्रि तक दिन अच्छा बीत जायें यह बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति अपने दिन की शुरूआत कैसे करता हैं । ज्योतिष के अनुसार हमारे आसपास कुछ ऐसी चीजें भी होती जिनकों सुबह सुबह देख लेने से पूरा दिन मंगलमय हो जाता हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं जिन्हें अगर सुबह देख लिया जाये तो पूरा दिन बुरा बीतता है, या कुछ न कुछ अशुभ होता ही है । जाने आखिर वे कौन सी चीजें है, जिनकों देखने पर सुबह से रात का समय परेशानी भरा होता है ।
सुबह सुबह प्रयास करें की इन चीजों से नजरें न मिलायें
1- जब आप सोकर उठे तो प्रयास करें की आईना को बिलकुल भी ना देखे, अगर आप ऐसा करते है तो समझों आज के पूरे दिन आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । ज्योतिष के अनुसार सुबह उठते ही आईना देखना अशुभ माना जाता है । अगर अपने दिन को अच्छा बनाना है तो सुबह आईना में अपना चेहरा गलती से भी नहीं देखे ।
2- अगर आपके आसपास सुबह सुबह किसी की लड़ाई होते सुनाई दे तो भूलकर भी अपनी आंखों से बिलकुल भी नहीं देखे । सुबह उठते ही किसी को लड़ते झगड़ते देख लिया तो आपका भी पूरा दिन बेकार ही बितेगा ऐसा ज्योतिष के जानकारों का कहना है ।
3- अगर आपके घर के किचन में जूठे बर्तन रखे हो तो सुबह उठते ही जूठे बर्तनों को देखने से पूरा दिन आलस्य से बीत सकता है । साथ ही जूठे बर्तनों को सुबह देख लेने से दिन भर के बहुत से काम अधूरे रहते या तो होते ही नहीं । इसलिए हमेशा ध्यान रखे की घर में रात के जूठे बर्तनों को रात में ही धो लेना चाहिए, क्योंकि इससे दरिद्रता भी आती है ।
4- ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि अगर आपके कमरे में किसी भी जानवर, पशु, पक्षी की तस्वीर लगी हो तो सुबह उठकर उसे देखन से व्यक्ति की दिनचर्या पर दुष्प्रभाव पड़ता है, और उस दिनअचानक कोई दुर्घटना होने की संभावना भी रहती है । इसलिए प्रयास करें अपने कमरे में देवी देवता या किसी महान महापुरुष की तस्वीर ही लगायें ।
5- सुबह-सुबह उठते ही व्यक्ति को अपनी स्वयं की परछाई एवं कुत्तों की लड़ाई कभी भी नहीं देखना चाहिए, नहीं तो उस दिन कोई भी सफलता नहीं मिलेगी ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RwHsqU
EmoticonEmoticon