Deepawali 2018 : दीपावली महापर्व 7 नवंबर बुधवार इस सटीक शुभ मुहूर्त में ऐसे करें पूजन

कार्तिक मास की अमावस्या 7 नवंबर दिन बुधवार 2018 को सूर्योदय से लेकर रात्रि 9 बजकर 31 मिनट तक प्रकाश का प्रेरक महापर्व दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त हैं । सुख शांति, श्री, समृद्धि, यश, कीर्ति और वैभव प्रदान करने वाली माता महालक्ष्मी का पूजन इस सहीं और सटीक शुभ मुहूर्त में करें ।

 

महालक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त


बुधवार 7 नवंबर 2018 - पूजन का शुभ मुहूर्त


1- स्थिर लग्न कुम्भ अपरान्ह 1 बजकर 11 मिनट से 2 बजकर 44 मिनट के बीच ।
2- स्थिर लग्न वृष सायंकाल 5 बजकर 58 मिनट से रात्रि 7 बजकर 58 मिनट के बीच प्रदोष कालिक मुहूर्त में पूजन करना अतिउत्तम रहेगा ।
3- पूजन के बाद हल्दी, कामया सिंदूर और गाय का घी मिश्रित घोल से मुख्य द्वार, आलमारी, तिजोरी आदि पर शुभता का प्रतीक स्वास्तिक का चिन्ह बनायें ।
4- मकान दुकान आदि के मुख्य द्वार पर पूजा की हुई लोहे की कील ठोक दे ।
5- लाल कपड़ें में बनाई गई कुबेर की पोटली को स्वास्तिक बनाकर धन रखने के स्थान पर स्थापित करें ।
6- सभी कार्यों की सफलता के लिए लाल कपड़े में गोमती चक्र सिक्के के साथ घर एवं व्यापार स्थल दुकान आदि के भीतरी तरफ मुख्य प्रवेश द्वार पर बांध दे ।

 

निशीथकालीन पूजन


1- रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट के बीच करें ।
2- इस बीच सिद्धि कुंजिका स्त्रोत. दत्तात्रेय वज्र कवच. शिव अमोघ कवच, या हनुमान बाहूक आदि का पाठ करना चाहिए ।

 

स्थिर लग्न सिंह- रात्रि 12 बजकर 56 मिनट से 2 बजकर 35 मिनट के बीच सुविधा अनुसार पाठ या पूजन करें ।

अति विशिष्ठ महालक्ष्मी के भ्रमणकाल का शुभ मुहूर्त


1- रात्रि 1 बजकर 55 मिनट से 2 बजकर 15 मिनट के बीच मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों ओऱ गाय के घी के दीपक जलायें ।
2- मंगल ध्वनी करें, शंख, गरूड़ घंटी बजायें और श्री सुक्त, ललिता सहत्रनाम, कनक धारा स्त्रोत, लक्ष्मी चालीसा आदि का श्रद्धा पूर्वक पाठ करें ।
3- ऊँ श्रीं श्रियै नमः मंत्र का पाठ करें ।
4- उपरोक्त विधि से माता लक्ष्मी का पूजन करने पर माता प्रसन्न हो जाती हैं ।
5- बेल वृक्ष या पीपल पेड़ के नीचे गाय के घी का दीपक अवश्य जलायें ।
6- दीपक जलाने के बाद वहीं बैठकर श्री सुक्त का पाठ अवश्य करें ।
7- मेवा मिष्ठान का चुरमा बनाकर भोग लगायें, एवं वृक्ष की जड़ों में चीटियों के लिए बिखरा दें ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OmsLnP
Previous
Next Post »