Kartik Purnima : कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहे अद्भुत दुर्लभ संयोग- इस दिन ऐसा करने से चमक जायेंगे किस्मत के सितारे

वैसे तो साल भर हिन्दू धर्म में कोई ना कोई व्रत, त्यौहार मनाया ही जाता हैं लेकिन कार्तिक माह का महत्व ही अद्भुत बताया गया हैं । क्योंकि त्यौहारों के लिहाज से इस महीने में एक के बाद एक बड़े बड़े त्यौहार मनाए जाते हैं । लेकिन इन सब में भी कार्तिक पूर्णिमा को सबसे बड़ा स्नान प्राप्त है । साल 2018 में 23 नवंबर दिन शुक्रवार को बहुत लंब समय बाद अद्भूत संयोग बन रहे । अगर कोई इंसान इस दिन ऐसा काम करता है तो उसकी किस्मत के सितारे चमकने में देरी नहीं लगेगी । जाने आखिर वह कौन सा काम है जो आपकी किस्मत चमका सकता हैं ।

 

वैदिक शास्त्रों की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री नारायण विष्णु जी के इस परम प्रिय व पवित्र माह की कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन ही आदिदेव भगवान महादेव ने चहु दिशाओं में आतंक फैला रहे त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध कर सभी की रक्षा की थी । इसी कारण इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता जाता है । अगर इस दिन कोई गंगा मैया में स्नान करता हैं तो उसके सभी पापों का नाश होकर उसके भाग्य का उदय प्रारंभ हो जाता हैं । कोई व्यक्ति किसी समस्या से ग्रसित हो तो उन्हें कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा जी में स्नान जरूर करना चाहिए, उसकी सभी समस्याओं का निराकरण स्वतः ही हो जाता है ।

 

अगर कोई गंगा जी में नहीं जा सकते तो वे अपने घर में भी एक खाली बाल्टी में थोड़ा सा गंगाजल व कुशा डाले और फिर उसी में स्नान वाला जल मिलाकर ऊँ गंगाय नमः का 11 बार उच्चारण करते हुए स्नान करें । अगर गंगा नदी में स्नान करे तो स्नान करते समय गंगा मैया से प्रार्थना करे की हे मां मेरे सभी पापों का नाश करके, मेरे जीवन की समस्याओं का निवारण कर दें, एवं मैं निरंतर आने वाली सभी बाधाओं को पार करते हुए नित नई सफलता के मार्ग पर कदम बढ़ाता रहूं, ऐसी कृपा करें । अब स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर गंगा जी का पंचोपचार पूजन भी करें एवं एक दीपक आटे का घी में जलाकर प्रवाहित करते हुए भाव करें की जीवन की सभी बाधायें दूर जा रही हैं ।

 

गंगा स्नान के लाभ
कहा जाता हैं कि कार्तिक माह में किए गए दान, व्रत, तप, जप आदि का लाभ आने वाले जीवन के आखरी समय तक मिलता रहता है । इस दिन गंगा स्नान करने जन्मकुंडली में बैठे अशुभ ग्रहों का कोई भी बुरा असर नहीं पड़ता ।

 

इस दिन विष्णु जी की भी पूजा करें

कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान श्री विष्णु की विशेष पूजा करने का भी बड़ा महत्व हैं, इस दिन विष्णुजी को केसर के दूध से स्नान कराकर षोडशोपचार पूजन करने के बाद श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ अवश्य करना चाहिए, ऐसा करने से जीवन में धन, सुख, वैभव, संपत्ति आदि से संबंधित सभी मनोकामना पूरी हो जाती है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Dx8WIL
Previous
Next Post »