इस महीने भगवान कृष्ण के सामने बोल दीजिए ये शब्द, भर जाएगी आपकी भी सूनी गोद

अगहन माह भगवान श्री कृष्ण को बहुत प्रिय माह है, शास्त्रों के अनुसार इस माह में शंख और श्री कृष्ण की पूजा की जाती है। कान्हा जी की पूजा से कुछ चमत्कारी शक्तियां प्राप्त होती है। अगहन के महीने में श्री कृष्ण का ध्यान और उपासना सच्चे मन से करने पर सभी पापों से मुक्ति मिलती है और निः संतान दंपतियों को संतान सुख भी प्राप्त होता है। इस पूरे महीने भर में मनुष्‍य पूरे विधि-विधान से श्री कृष्‍ण का ध्यान, जप-तप, व्रत-उपवास करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इस महीने कुछ वस्तुओं का प्रयोग करने की शास्त्रों में मनाही है। मार्गशीर्ष माह में भगवान श्री कृष्ण का पूजन करने वालों के दुख-दरिद्रता से उद्धार होता है। पंडित रमाकांत मिश्रा जी के अनुसार जिन दंपतियों को संतान सुख नहीं मिलता है वे इस मह अपनी मुराद जरुर पूरी कर सकते हैं। गोपाल जी के सामने इन शब्दों को बोलने से दंपति की सूनी गोद भर सकती है।आइए जानते हैं कौन से हैं वे शब्द...

 

santan prapti

नि:संतान दंपत्ति बोल दें ये शब्द

जीन परिवारों में संतान सुख न हो कुंडली में बुध और गुरु संतान प्राप्ति में बाधक हों तब पति-पत्नी दोनों को तुलसी की शुद्ध माला से पवित्रता के साथ 'संतान गोपाल मंत्र' का नित्य 108 बार जप करना चाहिए। इसके साथ ही आप 'देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते। देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:' मंत्र का जाप इस पवित्र माह में किसी विद्वान ब्राह्मणों से सवा लाख जप भी करवा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Sxpswm
Previous
Next Post »