खरमास में कुछ मांगलिक कार्यों को छोड़कर, आवश्यक होने पर इन कार्यों को करने में नहीं लगता कोई दोष

16 दिसंबर 2018 रविवार के दिन सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहा हैं, सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करते ही सारे शुभ कार्य पूरे एक माह तक के लिये बंद हो जायेंगे, और आगामी 14 जनवरी 2019 मंकर सक्रांति के दिन से पुनः सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करेगा उसी के साथ सारे शुभ कार्य भी शुरू हो जायेंगे । ज्योतिष शास्त्र में इस धनु खरमास को काला महीना भी कहा जाता है । मान्यता के अनुसार वैसे तो सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करने के बाद अनेक अशुभ योग भी बनते है, इसलिए पूरे खरमास में किसी भी शुभकार्य को शुभारंभ करने की मनाही होती है, लेकिन विशेष परिस्थियों में धनु खरमास में भी कुछ ऐसे कार्य है जिन्हें किया जा सकता हैं । जानिए आखिर खरमास में कौन-कौन से कार्य करने पर कोई दोष नहीं लगता ।

 

16 दिसंबर 2019 दिन रविवार से सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग जायेगा । वैसे तो खरमास में किसी भी तरह के शुभ कार्य जैसे- विवाह, ग्रहप्रवेश, मुंडन संस्कार नहीं किये जाते लेकिन शास्त्रों के अनुसार नीचे दिये कुछ अति आवश्यक होने पर इन कार्यों को किया जा सकता है, और इन्हें करने पर कोई दोष भी नहीं लगता ।


1- अगर किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति धनु राशि में हो तो फिर खरमास की अशुभ अवधि में भी शुभ कार्य किये जा सकते हैं, और ये कार्य पूर्ण व सफल भी होते हैं ।
2- अति आवश्यक परिस्थिति बनने पर प्रेम-विवाह या स्वयंवर के द्वारा विवाह भी किया जा सकता है ।
3- ऐसे शुभकार्य जो पहले से ही नियमित रूप से हो रहे हों उनको करने में भी खरमास का कोई बंधन या दबाव नहीं है ।


4- अन्नप्राशन, सीमान्त और जातकर्म आदि कर्म अगर पहले से ही निर्धारित हो तो उन्हें भी खरमास की अवधि में सम्पन्न किये जा सकते हैं ।
5- अगर कोई अपने पितरों का श्राद्ध पवित्र तीर्थ गया में जाकर खरमास की अवधि में करता है तो उसकी भी मनाही नहीं है ।
उपरोक्त कार्य अगर अति आवश्यक हो तो ही खरमास में किये जा सकते है । लेकिन फिर भी प्रयास करें की खरमास या मलमास में कोई भी शुभ कार्य ना करें ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UFZsRD
Previous
Next Post »