नये साल की शुरूआत मंगलमय मंगलवार को सफला एकादशी से हो रही, इस काम को करने से साल भर मिलेगी सफलता

इसे एक बड़ा संयोग ही कहा जाये की नये साल 2019 की शुरूआत मंगलमय मंगलवार के दिन से हो रहा है और इसी दिन सभी कार्यों में सफलता दिलाने वाली सफला एकादशी तिथि भी पड़ रही हैं । शास्त्रोंक्त ऐसी मान्यता हैं कि सफला एकादशी के दिन विधि विधान पूर्वक व्रत उपवास रखकर भगवान विष्णु जी के अच्युत स्वरूप की पूजा करने से पूरे साल भर किये जाने वाले हर छोटे बड़े कार्यो में सफलता मिल जाती हैं । जाने सफला एकदशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व धार्मिक महत्व ।

 

सफला एकादशी शुभ मुहूर्त
नया साल 2019 के दिन पहले ही दिन यानी की 1 जनवरी 2019 को सफला एकादशी सुबह 7 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर 2 जनवरी को सुबह 9 बजे तक रहेगी । पौष महीने के कृष्ण पक्ष को पड़ने वाली एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता हैं । सफला अर्थात सफलता मिलना । धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत उपवास एवं भगवान श्री विष्णु के अच्युत स्वरूप की विधि विधान पूर्वक विशेष पूजा आराधना करने से सभी छोटे बड़े कार्यों में सफलता मिलती हैं ऐसी मान्यता हैं ।

 

ऐसे करें पूजन
सफला एकदशी के दिन से ही अंग्रेजी नववर्ष का शुभारंभ भी हो रहा हैं । और इस दिन मंगलवार का दिन होने के कारण यह दिन अति शुभ व लाभकारी स्वतः ही बन जाता हैं । इस दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व गंगाजल मिले जल से स्नान करने के बाद घर के पूजा स्थल में गाय के घी का दीपक जलाकर बैठकर सीधे हाथ नें जल लेकर सफला एकादशी व्रत, पूजन करने का संकल्प लेते हुए धूप, दीप, फल और पंचामृत, नारियल, सुपारी, आंवला अनार और लौंग, आदि श्री भगवान अच्युत को समर्पित करें । व्रत पूरा होने के बाद दूसरे दिन द्वादशी तिथि के दिन सतपथ ब्रह्मण या गरीब कन्याओं को भोजन कराकर कुछ दक्षिणा अवश्य दें । ऐसा करने से कभी भी किसी भी चीज का अभाव नहीं रहेगा ।

 

सफला एकादशी के दिन इन नियमों का पालन जरूर करें
1- सफला एकादशी के दिन भमि पर शयन करें ।
2- इस दिन मांस, मदिरा, नशीले पदार्थ, प्याज-लहसुन आदि का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए ।
3- सफला एकादशी के दिन किसी भी पेड़ या पौधे की फूल-पत्तियां नहीं तोड़ना चाहिए ।
4- नये साल का पहला दिन मंगलवार से शुरू हो रहा हैं औऱ साल का आखरी दिन भी मंगलवार ही होगा इसलिए इस दिन से पूरे एक साल तक प्रति मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करते रहें, साल भर आपके साथ मंगल ही मंगल होता रहेगा ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ThQTe0
Previous
Next Post »