शनिवार का दिन हनुमान जी एवं शनि महाराज दोनों का ही दिन माना जाता है, इसलिए लोग इस दिन श्री हनुमान जी एवं शनि महाराज दोनों की कृपा पाने के लिए दोनों से संबधित उपाय इस विश्वास से करते हैं की इनकी कृपा से जीवन की सभी बधाएं, कष्ट कठिनाई दूर हो जायेगी, और होता भी ऐसा ही हैं । अगर शनिवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय एक बार जरूर कर के देखे क्योंकि इस उपाय के बाद जो चमत्कार होंगे वे केवल हनुमान जी ही कर सकते हैं । शनिवार के दिन इन उपायों को करने के बाद आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।
1- शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय काले घोड़े की नाल या नाव की कील से बनी लोहे की एक अंगूठी लेकर हनुमान जी के मंदिर में जाकर उसे हनुमान जी के चरणों में रख दें एवं 3 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करे, पाठ के बाद अपने दाहिने हाथ से उठाकर उसमें थोड़ा सा हनुमान जी के चरणों व गदा की सिंदूर लगाकर सीधे हाथ की मध्यमा उंगली में पहन लें । इस उपाय से सभी समस्या स्वतः ही दूर हो जायेंगी ।
2- शनिवार के दिन सुबह थोड़े से काले तिल, आटा, शक्कर इन तीनों चीजों को मिला लें और इनके मिश्रण को चींटियों को खिलाएं । ऐसा करने से सभी बाधाएं दूर हो जायेगी ।
3- प्रातःकाल के समय काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन, उड़द की दाल का दान अपनी सामर्थ अनुसार अवश्य करें । इस उपाय से शनि प्रसन्न होकर शीघ्र शुभ फल देते हैं ।
4- शनिवार सुबह गंगाजल मिले स्नान करने के बाद एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखकर उस तेल का दान किसी जरूरतमंद को करें । सभी बाधाएं दूर हो जायेगी ।
5- शनिवार को आटा पिसवाने जाते समय थोड़े से गेहूं में 100 ग्राम काले चने, 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के मिला लें । अब इसको बाकी गेंहू में मिला कर पिसवा लें । इसके अलावा केवल शनिवार के दिन ही आटा पिसवाएं । इस उपाय को करने के तुरंत बाद से ही आपको अनेक चमत्कार दिखाई देने लगेंगे ।
6- शनिवार के दिन घर की बनी हुई ताजी रोटी में सरसों का तेल लगाकर उस रोटी को काले कुत्ते खिलादें, एवं शाम को पीपल के पेड़ में देसी घी का दो बत्ती वाला दीपक जलाने से भी मनोकामनाएं पूर्ण होगी ।
उपरोक्त सभी उपाय आजमाएं हुये हैं इनका प्रयोग करने वाले के जीवन में आये दिन अनेक चमत्कार हुये जिससे जीवन के सभी अभाव शीघ्रता से दूर भी हुये हैं ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T415GP
EmoticonEmoticon