स्कन्द षष्ठी 12 जनवरी 2019- इस दिन व्रत रखने से मिलता हैं संतान सुख

कहा जाता हैं कि स्कन्द षष्ठी के दिन व्रत करने से निसंतानों को संतान सुख की प्राप्ति हो जाती हैं, रोगी संतानों को उत्तम स्वास्थ्य मिलता हैं । इस व्रत के बारे में स्कंदपुराण के नारद-नारायण संवाद में संतान प्राप्ति और संतान की पीड़ाओं का शमन करने का व्रत विधान बताया गया है । स्कन्द षष्ठी के दिन देवताओं के सेनापति, भगवान शिवजी के पुत्र श्री मोरगण कार्तिकेय जी की पूजा करके संतान सुख की कामना के लिए व्रत रखा जाता हैं । स्कन्द षष्ठी 12 जनवरी 2019 दिन शनिवार के दिन हैं । जाने व्रत पर पूजा विधि और संतान प्राप्ति का सिद्ध मंत्र ।

 

1- स्कंद षष्ठी के दिन उपवास रखकर कार्तिकेय के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती हैं ।
2- इस दिन स्कंद देव (कार्तिकेय) जी की स्थापना करके अखंड दीपक जलाकर पहले स्कंद षष्ठी महात्म्य का पाठ किया जाता हैं ।


3- पूजा में सबसे पहले भगवान को स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाकर षोडशोपचार विधि से पूजन के बाद भोग लगाया जाता हैं ।
4- इसका व्रत रखने वाले की कार्य की सिद्धि सफल होने के लिए- शराब, प्याज, लहसुन, मांस आदि करते हैं तो उनका त्याग करना और ब्रह्मचर्य का पालन करना अति आवश्यक होता हैं ।


5- स्कन्द षष्ठी का व्रत करने वाले दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके भगवान कार्तिकेय का पूजन करें ।
6- पूजन में घी, दही, जल और पुष्प से अर्घ्य प्रदान करना चाहिए ।
7- व्रत वाले दिन रात्रि में भूमि पर शयन करना चाहिए ।


8- इस मंत्र का उच्चारण करते हुये भगवान कार्तिकेय का आवाहन पूजन करें ।
मंत्र- ॐ देव सेनापते स्कन्द कार्तिकेय भवोद्भव ।
कुमार गुह गांगेय शक्तिहस्त नमोस्तु ते ॥


9- आवाहन पूजन के बाद संतान सुख की कामना से कार्तिकेय गायत्री मंत्र का जप 108 बार करने के बाद इतने ही मंत्रों से गाय के घी का हवन भी करें ।
मंत्र- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे: महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कन्दा प्रचोदयात् ।।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QEKMyH
Previous
Next Post »