इस दिन हैं 2019 की पहली मासिक शिवरात्रि, इस काम को करने से साल भर होते रहेंगे चमत्कार

वैसे तो हर महीने एक श‍विरात्रि आती है, और इस दिन शिवजी की कृपा पाने के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाती हैं । नये साल 2019 की पहली मासिक शिवरात्रि 4 जनवरी को हैं । इस दिन शिवजी का अभिषेक करने से जीवन की अनेक बाधाएं शिव कृपा से दूर हो जाती हैं । लेकिन अगर इस दिन कुछ काम को करने की मनाही भी है, और गलती से भी इन कामों को कर लिया जाये तो भगवान शिव नाराज भी हो जाते है और उस कारण व्यक्ति तो अनेक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है । जाने मासिक शिवरात्रि के दिन क्या करें और क्या नहीं करें ।

 

मासिक शिवरात्र के अलावा साल में एक मुख्य महाशिवरात्रि आती है, इस दन शिव भक्त अनेक प्रकार से महादेव की आराधना करते हैं । शिवलयों में दिन भर भक्तों की भीड़ मेला के रूप में बनी रहती हैं । मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती हैं । नये साल की पहली मासिक शिवरात्रि का पूजन के लिए शुभ मुहूर्त मध्य रात्रि माना गया है, जिसे निशिता काल भी कहा जाता हैं ।

 

ऐसे करें पूजन
मासिक शिवरात्रि के के दिन प्रातः काल स्नान करके भगवान शिव मंदिर जाकर विधिवत बेल पत्र, दुग्ध, गंगा जल, शहद, पुष्प इत्यादि से भगवान का पूजन करें।


1- सूर्योदय के बाद शिवलिंग का पंचोपचार पूजन करें ।
2- गाय के घी का दीपक जलाएं ।
3- पीले कनेर के पुष्प व माला शिवलिंग को पहनाएं ।
4- केसर युक्त चावल की खीर का भोग शिवजी को लगाएं ।
5- ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जप करें ।
6- गर किसी को कोई रोह हो तो वे कुशोदक से रुद्राभिषेक करते हुए महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करते रहे ।

 

मासिक शिवरात्रि के दिन इन कामों को करने से बचे

1- शिवलिंग पर तुलसी पत्ता भूलकर भी नहीं चढ़ाएं ।
2- इस दिन किसी की निंदा भी ना करें ।
3- इस दिन झूठ बोलने से बचे ।
4- मासिक शिवरात्र के दिन शिवजी को तिल भी नहीं चढ़ाना चाहिए ।
5- इस दिन शिवलिंग पर सिंदूर भी नहीं चढ़ाना चाहिए ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VnUXeE
Previous
Next Post »