दर्श अमावस्या 5 जनवरी, इस दिन किये उपाय से खुल जायेंगे धन प्राप्ति के सारे रास्ते

साल 2019 में पहले ही माह के पहले सप्ताह में दर्श अमावस्या तिथि 5 जनवरी 2019 शनिवार को है । भारतीय हिन्दू धर्म में दर्श अमावस्‍या को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, कहा जाता है कि इस दर्श अमावस्या के दिन चन्द्रमा आकाश मंडल में पूरी तरह से दिखाई नहीं देता । ऐसी मान्यता हैं कि इस दिन चन्द्रमा का विशेष पूजन करने से घर परिवार में सुख शांति, समृद्धि के साथ जीवन के कठिन रास्ते भी आसान होने के साथ धन प्राप्ति के सारे रास्ते खुलने लग जाते हैं ।

 

इस रात किये उपाय मनोकामना होती पूरी
1- इस रात को आटे के 7 दीपक जलाकर पीपल पेड़ के नीचे रखने से हर इच्छाएं पूरी होकर रहती हैं ।
2- घर परिवार की सुख समृद्धि और शांति की कामना को पूरी करने के लिए इस रात को चन्द्रमा की विशेष पूजा अर्चना की जाती हैं ।
3- इस अमावस्या के दिन अपने पितृ पूर्वजों की तृप्ति के लिए तर्पण या अन्य कोई पूजा करते हैं तो पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते है ।
4- शास्त्रों में उल्लेख आता हैं कि दर्श अमावस्या की पूरी रात चन्द्रमा गायब रहता है ।
5- इस दिन चन्द्रमा के दर्शन करने एवं उपवास रहने से चंद्र देव हर मनोकामनाएं पूरी भी करते हैं ।


6- जो भी व्यक्ति दर्श अमावस्या वाले दिन चन्द्रमा की पूजा करते हैं, वे चन्द्रमा की कृपा से उनका जीवन भाग्यशाली और सुख समृद्धि से भर जाता हैं ।
7- इस दिन चन्द्रमा का पूजन करने से कामों में आ रही रूकावटे दूर होने लगती हैं ।
8- दर्श अमावस्या के दिन उपवास रहकर चन्द्रमा का पूजन करने से कठिन से कठिन रास्ते भी आसान हो जाते हैं ।
9- इस दिन चन्द्रमा का ध्यान करते हुए पौधे का रोपण करने से पूर्वज पितृ प्रसन्न हो जाते हैं ।
10- दर्श अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी के मंत्र का जप करने से हमेशा साथ रहती हैं महालक्ष्मी ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2R4Pvik
Previous
Next Post »