हजारों हाथों से कृपा बरसातें हैं भगवान साई नाथ, गुरूवार शाम को बस कर लें इतना सा काम

साईं नाथ तुम्हारे हजारों हाथ और जो कोई भी बाबा साई की शरण में जाता हैं बाबा उन भक्तों के उपर अपने हजारों हाथों से कृपा बरसाते हैं, शिरडी वाले साईं बाबा उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं । गुरूवार का दिन साईं बाबा की आराधना का दिन माना जाता है । इस दिन उपवास रखने के बाद शाम के समय साई मंदिर में जाकर ये छोटा सा काम करने से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं साई नाथ । अगर साई बाबा की कृपा पाना चाहते है तो गुरूवार को सूर्यास्त के बाद जरूर करे ये काम ।

 

1- गुरूवार के दिन संकल्प लेकर पूरे दिन उपवास रखे ।
2- गुरूवार के दिन शाम के समय शिरडी या अन्य किसी भी साई मंदिर में जाकर एक 11 मुख वाला दीपक जलाकर बाबा के सामने रख दें, और 3 बार श्री साई चालीसा का पाठ करें ।


3- ऐसा कहा जाता है कि साई बाबा का व्रत एक बार शुरू करने के बाद लगातार 9 गुरुवार तक किया जाना चाहिए ।
4- सुबह जल्दी उठाकर स्नान करने के बाद साईं बाबा की फोटो या मूर्ति की पूजा करें ।


5- पूजा करते वक्त बाबा की मूर्ति या फोटों के नीचे पीले रंग का वस्त्र बिछाकर पीले फूलों की माला चढाएं ।
6- साई बाबा की फोटो या मूर्ति को शुद्ध चंदन का तिलक लगाएं ।


7- बाबा के सामने घी का दीपक जलाकर साई व्रत की कथा पढ़ने के बाद साईं बाबा के मंत्र का 108 बार जप करें ।
8- साई नाथ को भोग लगाने के लिए बेसन के लड्डू या फिर किसी भी शुद्ध मावे की मिठाई का प्रयोग करे और भोग लगाने के बाद उसी भोग को घर के सभी लोगों में प्रसाद रूप में बांट दें ।


9- व्रत में फलाहार ग्रहण करें लेकिन व्रत में नमक से बने पकवान ना खाये ।
10- गुरूवार का व्रत पूरा होने के बाद गरीब, असहाय लोगों को भोजन अवश्य करावें, ऐसा करने बाबा की कृपा तुरंत करें ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TiQQPD
Previous
Next Post »

EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng