शाकम्भरी पूर्णिमा के दिन ऐसा करने से भरा रहेगा अन्न व धन का भंडार

समस्त लोकों का भरण-पोषण करने वाली, अन्न एवं धन के भंडार भर देने वाली, फल, फूलों की वर्षा करने वाली, और तरह-तरह की अन्य भोजन सामग्रियां सभी देवी देवताओं, मनुष्यों, सकल जीव चराचर को अपने हाथ से बांटने वाली आद्य शक्ति माता शाकम्भरी ही हैं । साल 2019 में 21 जनवरी सोमवार के दिन शाकम्भरी पूर्णिमा हैं, इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ माता के इस शक्तिशाली स्तुति का पाठ करने से जीवन में किसी भी प्रकार के अन्न के साथ धन की कमी भी नहीं रहती हैं ।


माँ ब्रह्माणी नमो नमः
हे रुद्राणी नमो नमः
सकराय वासिनी नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

मात सताक्षी नमो नमः
दुर्गम विनाशी नमो नमः
हे सुख-राशि नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

 

संकट हारिणि नमो नमः
कष्ट निवारिणी नमो नमः
माँ भव तारिणी नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

हे जग जननी नमो नमः
कामना पूर्णि नमो नमः
सौम्य रूपणी नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

 

हे परमेश्वरी नमो नमः
त्रिपुर सुंदरी नमो नमः
हे विश्वेश्वरि नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

दुर्गा रूपेण नमो नमः
लक्ष्मी रूपेण नमो नमः
विद्या रूपेण नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

 

भुवन वंदिनी नमो नमः
द्वारा निकन्दिनि नमो नमः
सिंह वाहिनी नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

शक्ति-स्वरूपा नमो नमः
हे भव-भूपा नमो नमः
अनन्त अनूपा नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

 

अति सुख दायिनी नमो नमः
करुणा नयनी नमो नमः
हे वर दायनी नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

मंगल करनी नमो नमः
अमंगल हरणी नमो नमः
अभया वरणी नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

 

सुर धाम निवासिनी नमो नमः
हे अविलासिनि नमो नमः
दैत्य विनाशिनी नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

शैल पुत्री नमो नमः
ब्रह्म-चारिणी नमो नमः
चन्द्रघंटा नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

 

माँ कुष्मांडा नमो नमः
स्कन्द माता नमो नमः
हे कात्यायिनी नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

कालरात्रि नमो नमः
हे महागौरी नमो नमः
सिद्धिदात्री नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

 

हे करुणामयी नमो नमः
हे ममतामयी नमो नमः
भक्त-वत्सला नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते

माँ ब्रह्माणी नमो नमः
हे रुद्राणी नमो नमः
सकराय वासिनी नमो नमः
शाकम्भरी माँ नमोस्तुते


*************



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2AYwzb9
Previous
Next Post »