हनुमान जी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए यह बहुत खास हैं, क्योंक इस दिन मंगलवार माता सीता की जन्म जयंती हैं । अगर इस दिन ये काम किया जाये तो जीवन के सभी दुखों को हनुमान जी हर लेते है, जैसे अशोक वाटिका में पहुंचकर माता सीता के दुखों को हर लिया था । तो इस मंगलवार जरूर करें ये काम हनुमान जी प्रसन्न होकर सभी मनोकामना पूरी कर देंगे ।
मानसकार गोस्वामी तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा के जप के हजारों फायदे बताए हैं । 'रामचरितमानस' की तरह ही हनुमान गुणगाथा भी फलदायी मानी जाती हैं । अगर पवनपुत्र की पूरी श्रद्धा से वंदना करते हुए उनकी चालीसा का जप किया जाए तो भय और डर को दूर होने के साथ अनेक मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है ।
अगर किसी को बार बार डर लगता हो या फिर किसी प्रकार का भय हो तो उन्हें श्री हनुमान चालीसा की इन चौपाईयों का जप निरंतर करना चाहिए, प्रसन्न होकर सभी समस्याओं का समाधान करने के साथ मनवांछित फल भी देते हैं श्री हनुमान जी ।
हनुमान चालीसा की चमत्कारी चौपाईयां
1- भूत-पिशाच निकट नहीं आवे ।
महावीर जब नाम सुनावे ।।
इस चौपाइ का निरंतर जप करने से सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है ।
2- नासै रोग हरै सब पीरा ।
जपत निरंतर हनुमत बीरा ।।
यदि कोई बीमारियों से घिरा रहता है, अनेक इलाज कराने के बाद भी वह सुख नही पा रहा, तो उसे इस चौपाई का जप करें ।
3- अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता ।
असबर दीन जानकी माता ।।
यह चौपाई व्यक्ति को समस्याओं से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है । यदि किसी को भी जीवन में शक्तियों की प्राप्ति करनी हो, ताकि वह कठिन समय में खुद को कमजोर ना पाए तो सुबह के समय आधा घंटा इन पंक्तियों का जाप फायदा देगा ।
4- विद्यावान गुनी अति चातुर ।
रामकाज करिबे को आतुर ।।
विद्या और धन चाहिए तो इनके जप से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है ।
5- भीम रूप धरि असुर संहारे ।
रामचंद्रजी के काज संवारे ।।
जीवन में ऐसा कई बार होता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद कार्य में विघ्न प्रकट होते हैं । इसके जप से समाधान मिलेगा ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SZyrLL
EmoticonEmoticon