मासिक शिवरात्रि वैसे तो हर महीने में एक बार आती है और इस दिन शिवजी की कृपा पाने के लिए विशेष पूजा अर्चना करने के विधान हैं । लेकिन वैशाख मास यानी की मई 2019 की 3 तारीख, दिन शुक्रवार को पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि बेहद खास है । अगर इस दिन जो भी भक्त शिवलिंग का इस चीज से अभिषेक करेगा, उसकी बंद किस्मत के सभी ताले शिव की कृपा से खुल जायेंगे ।
इस दिन शिवजी का अभिषेक करने से जीवन की अनेक बाधाएं दूर हो जाती है । अगर किसी व्यक्ति की कोई खास मनोकामना है, जो पूरी नहीं हो पा रही हो तो 3 मई की मासिक शिवारात्रि के दिन सूर्योदय एवं सूर्यास्त, दोनों ही समय किसी प्राचीन शिवालय में जाए । वहां जाकर शिवलिंग का गन्ने के ताजे रस या फिर देसी गाय के दुध से नमः शिवाय मंत्र का 108 बार उच्चारण करते हुए अभिषेक करें । इस उपाय को करने से महादेव की कृपा से जीवन की सभी बाधाएं खत्म हो जायेगी ।
मासिक शिवरात्रि की ऐसे करें पूजन
मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः काल स्नान करके भगवान शिव मंदिर जाकर विधिवत बेल पत्र, दुग्ध, गंगा जल, शहद, पुष्प इत्यादि से भगवान का पूजन करें ।
1- सूर्योदय के बाद शिवलिंग का पंचोपचार (जल, चावल, पुष्प, धुप-दीप एवं मिष्ठान) आदि से पूजन करें ।
2- गाय के घी का दीपक जलाएं ।
3- पीले कनेर के पुष्प व माला शिवलिंग को पहनाएं ।
4- केसर युक्त चावल की खीर का भोग शिवजी को लगाएं ।
5- ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जप करें ।
6- अगर किसी को कोई रोग हो तो वे कुश से रुद्राभिषेक करते हुए महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करते रहे ।
मासिक शिवरात्रि के दिन इन कामों को करने से बचें
1- शिवलिंग पर तुलसी पत्ता भूलकर भी नहीं चढ़ाएं ।
2- इस दिन किसी की निंदा भी ना करें ।
3- इस दिन झूठ बोलने से बचें ।
4- मासिक शिवरात्रि के दिन शिवजी को तिल भी नहीं चढ़ाना चाहिए ।
5- इस दिन शिवलिंग पर सिंदूर भी नहीं चढ़ाना चाहिए ।
***********
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2W0fkhP
EmoticonEmoticon