शुक्रवार 26 अप्रैल को वैशाख मास की कालाष्टमी तिथि है, शुक्रवार का दिन होने के कारण कालाष्टमी का महत्व काफी बढ़ जाता है, क्योंकि शुक्रवार को मां लक्ष्मी की आराधना का दिन माना जाता है । मान्यता है कि इस दिन वैशाख मास की कालाष्टमी तिथि पड़ जाये तो इस अवसर को सोने पे सुहागा जैसा महत्व दिया जाता है । अगर इस दिन धन प्राप्ति के लिए कुछ अचूक उपाय कर लिये जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा से धन आवक के सारे रास्ते खुल जाते हैं और माता लक्ष्मी हमेशा घर में निवास करने लगती हैं ।
1- शुक्रवार को करें ये आसान उपाय
धर्म शास्त्रों में गाय माता को देवी कामधेनु की संज्ञा दी गई है और हिन्दू धर्म में तैतीस कोटि देवी देवताओं का निवास स्थान मानकर पूजा की जाती है । अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन और अन्न की कभी भी कमी न हो तो शुक्रवार के दिन अपने घर में बनी पहली रोटी घर की सबसे छोटी कन्या के हाथों से गाय माता को खिलाने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है और घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी ।
2- शुक्रवार इन लोंगो को दान जरूर करें
शुक्रवार के दिन अपनी सामर्थ्य के अनुसार गरीबों और असहाय लोगों की सेवा सहायता करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर भौतिक सुख साधनों का अधिकारी बना देती है ।
3- शुक्रवार को विष्णु जी की आराधना जरूर करें
माता लक्ष्मी भगवान श्री विष्णु की आर्धांगिनी हैं । इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने से दोहरा लाभ मिलता है । अगर शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी श्री विष्णु जी के साथ स्थाई रूप से आपके घर में निवास करने लगेंगी ।
4- गाय के घी का दीपक जलाएं
शुक्रवार कालाष्टमी को सूर्यास्त के समय में गाय के घी का एक दीपक 7 बत्ती वाला घर के पूजा स्थल में जलाने के बाद दीपक के घी में चुटकी भरी केसर भी डाल दें । पूजा स्थल पर लक्ष्मी श्रीयंत्र की स्थापना कर गाय के दुध से अभिषेक दूध से करें । अभिषेक वाले दूध से पूरे घर में छीटें मारें । ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर हो जायेगी ।
*************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2W4pQoh
EmoticonEmoticon