सूर्य मेष राशि में पहुंच कर हुये और बलवान, नौकरी, प्रमोशन, व्यापार, एक्जाम में लाभ तो को किसी को मिलेगा राजयोग

16 अप्रैल दिन सोमवार को सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर उच्च के होकर और अधिक बलवान हो गये जिसे सौर वैशाख भी कहा जाता हैं । 16 अप्रैल से लेकर आगामी एक माह तक सूर्य यहीं रहेंगे । जो भी जातक इस अवधि में सूर्य की उपासना करेगा, उगते सूर्य को अर्घ्य देगा उनकी हर तरह की मनोकामनाएं सूर्य देव पूरी करेंगे । जाने इस एक माह तक क्या क्या करना चाहिए ।

 

इस अवधि में सभी राशि के जातकों को, किसी को राजयोग मिल सकता हैं, तो किसी को उच्च नौकर, किसी का व्यापार खुब प्रगती करेगा, कई तरह के एक्जाम देने वालों को मिलेगी मनचाही सफलता । इस अवधि में जो भी सूर्य की पूजा अर्चना करेगा उसकी मनोकामनाएं पूरी हो जायेगी । सूर्य का यह परिवर्तन बहुत बहुत लाभकारी होने वाला हैं, उच्च के सूर्य कई लोगों को सरकारी या विदेशी कंपनी में नौकरी दिलाते है, मनचाही नौकरी मिलने के साथ नौकरी में प्रमोशन भी दिलायेंगे । उच्च पद की इच्छा वालों की इच्छा पूर्ति भी होगी । व्यापारियों अच्छा खासा मुनाफ़ा होगा ।

 

मीन मलमास समाप्त होते ही शुभ कार्य जैसे शादी-ब्याह, गृहप्रवेश आदि कार्य आरंभ हो जायेंगे । कई लोगों को समाज में मान सम्मान मिलेगा । अगर हर तरह से जीवन में पूर्ण सफलता चाहते है तो इस अवधि में नीचे दिये गये उपाय जरूर करें । आपकी सभी मनोकामनाएं सूर्य देव पूरी कर देंगे ।

 

ये उपाय करें-
1- मनोकामना पूर्ति के लिए- सूर्य के इस मंत्र का जप रोज 108 बार करें- ॐ सूर्याय नमः ।
2- रोज लाल चन्दन का तिलक लगाएं एवं संभव हो तो लाल रंग के वस्त्र भी पहने ।
3- उगते सूर्य को काले तिल और लाल सिंदूर मिला जल चढ़ाएं ।
4- उच्च का सूर्य- मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुम्भ और मीन राशि के जातकों को भरपूर लाभ दिलायेगा ।
5- रोज गंगाजल मिले जल से ही स्नान करें ।
6- जल में गुड़ मिलाकर उगते सूर्य को जल देने से टूटे रिस्ते पुनः मधुर बनेंगे ।
7- सूर्य मंत्र से लाल धागे को अभिमंत्रित कर 5 गठान लगाकर गले में पहने ।
8- एक नारियल में लाल सिंदूर लगाकर बहते जल में प्रवाहित करें ।
9- अपने घर के ऊपर एक लाल झंडा फहराएं ।
10- किसी मंदिर के बुढ़े योग्य ब्राह्मण को कुछ न कुछ दान करें ।

************



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Gidanj
Previous
Next Post »