हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ही भगवान हनुमान जा की जन्म हुआ था । कहा जाता हैं जिस दिन से हनुमान जी ने इस धरा पर जन्म लिया तब से वे सदैव ऋषि मुनियों एवं सजन्नों की सेवा सहायता करते हैं । जिस दिन हनुमान जी का अपने प्रभु श्रीराम से मिलन हुआ तब से अपना पूरा जीवन राम सेवा में समर्पित कर दिया । इस साल 2019 में हनुमान जयंती का पर्व 19 अप्रैल को मानाया जायेगा । अगर आप हनुमान जी से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना रखते हो तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के नीचे दिये गये इन शक्तिशाली मनोकामना पूर्ति मंत्रों में से किसी भी एक जप कर लें, आपको हनुमान मिलना शुरू हो जायेगी ।
1- हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में बैठकर इस मंत्र 1000 बार जप करने से सभी तरह के भय का नाश हो जाता है-
मंत्र-
।। ॐ हं हनुमते नम: ।।
2- द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र का जप हनुमान जयंती के दिन 251 बार लाल चंदन की माला से करने पर सभी बाधाओं से व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती है-
मंत्र-
।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट ।।
3- अनेक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हनुमान जयंती के दिन इन हनुमत मंत्र का जप ब्राह्ममुहूर्त में 108 बार स्फटिक की माला से करें-
मंत्र-
।। ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते ।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये ।।
4- हनुमान जयंती के दिन सूर्योदय के समय हनुमान जी एक लोटा ताजे जल को चढ़ाने के बाद इस मेंत्र का जप 750 बार करने से बड़े से बड़े शत्रु और प्राणघातक रोगों पर विजय प्राप्ति हो जाती है-
मंत्र-
।। ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।
5- हनुमान जयंती के दिन जीवन के सारे संकटों से मुक्ति पाने के लिए इस हनुमान मंत्र का जप एक हजार बार करने के बाद 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें ।
मंत्र-
।। ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।
****************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XkQWrz
EmoticonEmoticon