हनुमान जयंती का दिन हनुमान भक्तों के लिए बेहद खास दिन होता हैं । कहते है जापर कृपा हनुमान की होई तापर कृपा करें सब कोई, जी हैं ये सत्य हैं की जिनके ऊपर श्री हनुमान जी की कृपा हो जाये तो उनके जीवन से कष्ट और समस्याएं हमेशा के लिए दूर जाती है । हनुमान जयंती के दिन लोग हनुमान जी की शरण में जाकर जीवन की समस्त कष्ट कठिनाईयों से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेते है । इस साल 2019 में श्री हनुमान जयंती का पर्व 19 अप्रैल शुक्रवार के दिन हैं ।
अगर आपके जीवन में किसी तरह की समस्याएं हैं तो इस हनुमान जयंती के दिन इन उपायों को जरूर करें । हनुमान जी की कृपा से सारे संकट दूर हो जायेंगे ।
1- अगर कोई किसी बड़ी समस्या से घिरा हुआ है तो हनुमान जयंती के दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच श्री हनुमान जी के इस सिद्ध चमत्कारी मंत्र का 1100 बार हनुमान जी के सामने सुगंधित धुप जलाकर मंत्र का जप करें ।
मंत्र-
।। ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते । हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये ।।
जब उपरोक्त मंत्र का जप पूरा हो जाये तो उसके बाद 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी करें ।
2- अगर किसी को बार बार किसी भी चीज से डर लगता हहो तो उस हनुमान जयंती के दिन सूर्योदय के समय पूर्व दिशा में मुख करके इस मंत्र का 700 बार का जप करें ।
मंत्र
।। ॐ हं हनुमंते नम: ।।
3- अगर कोई शत्रु या कोई असाध्य रोग से परेशान हो रहे हो तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में जाकर नीचे दिये मंत्र का जप 108 बार करने के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें । शीघ्र ही शत्रुओं एवं रोग से मुक्ति मिलेगी ।
मंत्र
।। ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।
4- समस्त संकटों से मुक्ति के लिए हनुमान जयंती के दिन सुबह 4 से 6 बजे के बीच किसी प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर लाल ऊनी आसन पर बैठकर नीचे दिये हनुमान जी के सिद्ध मंत्र का 551 बार जप करने के बाद 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें ।
मंत्र
।। ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।
**************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UIqmvP
EmoticonEmoticon