साल 2019 की हनुमान जयंती 19 अप्रैल को दो प्रमुख शुभ योगन बन रहे है, एक गजकेसरी और दूसरा चित्रा नक्षत्र का योग । इन दो शुभ मुहूर्तों में मनाया जायेगा श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व । कहा जाता हैं कि इस योग में जब हनुमान जयंती होती है तो उस दिन हनुमान जी को इन पांच पदार्थों का भोग लगाना चाहिए, इससे हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं । जाने हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी किन पांच चीजों का भोग लगायें ।
हनुमान जी का जन्म
त्रेता युग रामा काल में जब भगवान श्रीराम नें चैत्र मास की नवमी तिथि को देव भूमि भारत की पवित्र नगरी अयोध्या में जन्म लिया तो उसके ठीक 5 दिन बाद राम जी की सेवा सहायता के लिए ही चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को माता अंजनी एवं पिता कैसरी महाराज के घर श्री हनुमान जी ने वानर रूप में जन्म लिया जिसका प्रथम नामकरण मारूति रखा गया । बाद में फिर एक बड़ी घटना के बाद उनका नाम हनुमान हुआ ।
ऐसी मान्यता हैं कि जिस दिन हनुमान जा की जन्मोत्सव मनाया जाये दिन अगर एक साथ दो शुभ मुहूर्तों का शुभ योग बने तो वह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन स्वतः ही बन जाता हैं । अगर इस हनुमान जी की पांच प्रकार की मीठाईयों का भोग लगाया जाता तो उससे हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते है, और मन में उठने वाली हर सकारात्मक मनोकामनाओं को पूरी कर देते हैं ।
हनुमान जंयती पर इन पांच मीठे पदार्थो का लगाये भोग-
1- केसरिया बूंदी लड्डू- इसका भोग लगाने से व्यक्ति धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं ।
2- बेसन के लड्डू- इसका भोग लगाने से कार्यों में आने वाली रूकावटे खत्म हो जाती है ।
3- रसीली इमरती- इसका भोग लगाने से व्यक्ति को जीवन में अच्छे लोगों का साथ औऱ सहयोग मिलता है ।
4- मालपुआ- इसका भोग लगाने से रोजगार संबंधित समस्याओं का हल मिलने लगता है ।
5- मलाई-मिश्री के लड्डू- इसका भोग लगाने से विवाह एवं पारिवारिक सुखों में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है ।
हनुमान जयंती के दिन उपरोक्त का भोग लगाने के बाद श्रीरामचरित मानस का पाठ या फिर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए । साथ ही हनुमान जयंती की शाम को हनुमान मंदिर में जा कर उन्हें केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाने से हनुमत लला शीघ्र कृपा करते है ।
*****************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VbNBh5
EmoticonEmoticon