शनि जयंती 2019 : जानें क्या और कैसे करें

शिव के शिष्य सूर्यपुत्र शनिदेव सोमवती अमावस्या के दिन यानि 3 जून 2019 को जन्म लेंगे। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए वट सावित्री व्रत भी रखेंगी।
बताया जा रहा है कि इस बार विशेष संयोग बन रहा है, जिस कारण साढ़ेसाती, ढैय्या से परेशान जातकों को इस बार शनिदेव साधना में सफलता देंगे। अमावस्या दो जून को 4:40 बजे से शुरू होकर 3 जून को 3:31 बजे तक रहेगी।

ये भी पढ़ें- सोमवती अमावस्या : आज की काली रात भूल कर भी न करें यह कार्य, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपके कुंडली शनि बुरा प्रभाव दे रहा है या उनके प्रकोप से परेशान हैं तो इस दिन कुछ उपाय कर सकते हैं, जिससे शनिदेव प्रसन्न हो जाएंगे। आइये जानते हैं कि शनि जयंती के दिन क्या और कैसे करें....

ये भी पढ़ें- जब शनिदेव ने कहा- मेरी नजर से न देव बच सकते हैं, न दानव

  • अमावस्या के दिन शनिदेव (कवज, स्तोत्र, मंत्र जाप) करें
  • शनि मंदिर में काले तिल, काली उड़द, काली राई, लौह पात्र, गुड़ आदि दान करें
  • अपने हाथ की नाप का 19 हाथ काला धागा माला बनाकर पहनाएं
  • काले घोड़े की नाल या नाव की कील का अंगूठी माध्यम उंगली में पहनें
  • सायंकाल में पीपल वृक्ष के चारो ओर कच्चा सूत लपेटें
  • काली गाय को लड्डू खिलाएं और उसकी पूजा करें
  • पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाकर तिल के तेल का दीपक जलाएं
  • पितरों का श्राद्ध जरूर करें। इस दिव को कालसर्प योग और पितृदोष शांति उपाय करने के लिए शुभ माने जाते हैं


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KndzIO
Previous
Next Post »