गुरुवार शाम ऐसा करने पर प्रसन्न हो, साक्षात दर्शन देते हैं बाबा साईंनाथ

गुरु रूप में पूजे जाने वाले साईं बाबा ( sai baba ) अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं। साईं नाथ तुम्हारे हजारों हाथ अर्थात हजारों हाथ से कृपा बरसाते हैं साईं बाबा। गुरुवार का दिन साईं बाबा की आराधना का दिन माना जाता है, इस दिन उपवास रखने के बाद शाम के समय साई मंदिर में जाकर ये छोटा सा उपाय करने से वे शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। अगर साई बाबा की कृपा पाना चाहते हैं तो गुरुवार की शाम को ऐसा जरूर करें।

 

ये भी पढ़े : ग्लोबस हुई रथयात्रा, 23 देशों में निकलती है भगवान जगन्नाथ की यात्रा

 

1- गुरुवार के दिन संकल्प लेकर पूरे दिन उपवास रखें।

2- गुरुवार के दिन शाम के समय शिरडी या अन्य किसी भी साईं मंदिर में जाकर एक 11 मुख वाला दीपक जलाकर बाबा के सामने रख दें, और 3 बार श्री साईं चालीसा का पाठ करें।

3- ऐसा कहा जाता है कि साईं बाबा का व्रत एक बार शुरू करने के बाद लगातार 9 गुरुवार तक किया जाना चाहिए।

4- सुबह जल्दी उठाकर स्नान करने के बाद साईं बाबा की फोटो या मूर्ति की पूजा करें।

5- पूजा करते वक्त बाबा की मूर्ति या फोटों के नीचे पीले रंग का वस्त्र बिछाकर पीले फूलों की माला चढाएं।


ये भी पढ़े : होना है मालामाल तो ऐसे पढ़ना शुरू कर दें श्री हनुमान चालीसा, जो मांगेंगे वही मिलेगा


6- साईं बाबा की फोटो या मूर्ति को शुद्ध चंदन का तिलक लगाएं।

7- साईं बाबा के सामने घी का दीपक जलाकर साई व्रत की कथा पढ़ें ।

8- साईं नाथ को भोग लगाने के लिए बेसन के लड्डू या फिर किसी भी शुद्ध मावे की मिठाई का प्रयोग करे और भोग लगाने के बाद उसी भोग को घर के सभी लोगों में प्रसाद रूप में बांट दें।
9- व्रत में फलाहार ग्रहण करें लेकिन व्रत में नमक से बने पकवान ना खाये।

10- गुरूवार का व्रत पूरा होने के बाद गरीब, असहाय लोगों को भोजन अवश्य करावें, ऐसा करने बाबा की कृपा तुरंत करें।

11- साईं बाबा के मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का 108 बार जप जरूर करें।

*******************

Sai Baba

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X9lz7S
Previous
Next Post »