भगवान शिव को अतिप्रिय है सावन का महीना ( sawan month ) और इस माह में शिव जी से मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है। इसलिए सभी लोग इस पवित्र महीने में शिव जी की पूजा-पाठ व उपाय करते हैं। कई लोग शिव जी ( shiv ji ) को प्रसन्न करने के लिए अभिषेक करते हैं, वहीं कुछ लोग पूजा में कुछ विशेष चीज़ों का उपयोग करके उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। लेकिन इन सभी बातों के अतिरिक्त यदि आप शिव जी को जल्दी प्रसन्न करना चाहते हैं और शिव जी की असीम कृपा पाना चाहते हैं तो आप सावन में रूद्राक्ष पहनना चाहिए। दरअसल, जब शिव जी तप के समय क्षुब्ध हो उठे और तब उनके नेत्रों से जल की कुछ बूंद धरती पर गिरी जो की रुद्राक्ष के रुप मे परिणित हुई। कहा जाता है की रूद्राक्ष ( Rudraksha ) पहनने से जातक को असीम शक्ति प्राप्त होती है।
सावन मास में रुद्राक्ष ( 1 mukhi rudraksha ) पहनने से व्यक्ति को हर संकट से मुक्ति मिलती है, लेकिन एक बात का ध्यान रहे की रूद्राक्ष छोटा हो, क्योंकि रूद्राक्ष जितना छोटा होता है उतना ज्यादा प्रभावशाली होता है। इसके अलावा टूटा रूद्राक्ष या फिर कीड़े लगा हुआ रूद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए। शिवपुराण के अनुसार रुद्राक्ष रुद्राक्ष चौदह प्रकार के होते हैं और इन्हें कोई भी धारण कर सकता हैं। लेकिन इन्हें पहनने के फल और मंत्र अलग-अलग प्रकार के होते हैं। आइए जानते हैं....
इस मंदिर की अनोखी है मान्यता, शिव जी को झाडू चढ़ाने से दूर हो जाते हैं चर्म रोग
1. एक मुखी रुद्राक्ष: ( One face rudraksha in sawan )
लक्ष्मी प्राप्ति, भोग एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए 'ॐ ह्रीं नम:' मंत्र के साथ रूद्राक्ष धारण करना चाहिए।
2. दो मुखी रुद्राक्ष
दो मुखी रूद्राक्ष को 'ॐ नम:' के साथ धारण करें, जल्दी ही आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
3. तीन मुखी रुद्राक्ष
इस रूद्राक्ष को धारण करने के लिए 'ॐ क्लीं नम:' मंत्र के साथ धारण करें, विद्या प्राप्ति होगी।
4. चार मुखी रुद्राक्ष
इस रूद्राक्ष को 'ॐ ह्रीं नम:' मंत्र के साथ धारण करें, धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की होगी प्राप्ति।
5. पांच मुखी रुद्राक्ष
मुक्ति एवं मनोवांछित फल पाने के लिए पांच मुखी रूद्राक्ष को ॐ ह्रीं क्लीं नम: के साथ धारण करें।
6. छ: मुखी रुद्राक्ष
छ: मुखी रुद्राक्ष पहनने से जातक को पाप से मुक्ति मिलती है, इसे ॐ ह्रीं ह्रुं नम: के साथ धारण करें।
7. सात मुखी रुद्राक्ष
ऐश्वर्यशाली प्राप्ति के लिए ॐ हुं नम: मंत्र के साथ सात मुखी रूद्राक्ष धारण करें।
8. आठ मुखी रुद्राक्ष
आठ मुखी रुद्राक्ष ॐ हुं नम: मंत्र के साथ धारण करें आपको लंबी आयु की प्राप्ति होगी।
9. नौ मुखी रुद्राक्ष
से सभी कामना पूर्ण होती हैं। इसे बाएं हाथ में ॐ ह्रीं ह्रुं नम: मंत्र के साथ धारण करें।
10. दसमुखी रुद्राक्ष
संतान प्राप्ति की कामना के लिेए दसमुखी रूद्राक्ष, ॐ ह्रीं नम: मंत्र के साथ पहनें।
11. ग्यारह मुखी रुद्राक्ष
इस धारण मंत्र-ॐ ह्रीं ह्रुं नम: के साथ ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें, सर्वत्र विजय प्राप्त होगी।
12. बारह मुखी रुद्राक्ष
रोगों में लाभ हेतु मंत्र-ॐ क्रौं क्षौं रौं नम: के साथ पहनें।
13. तेरह मुखी रुद्राक्ष
तेरह मुखी रुद्राक्ष को इस मंत्र ॐ ह्रीं नम: मंत्र के साथ धारण करें, सौभाग्य एवं मंगल की होगी प्राप्ति।
14. चौदह मुखी रुद्राक्ष
इस रूद्राक्ष को ॐ नम: के साथ धारण करें, जातक को समस्त पापों से मिलेगी मुक्ति।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GspT7C
EmoticonEmoticon