रविवार के दिन जरूर खाएं 5 अखरोट, दौड़कर आएगी सफलता

ड्राय फ्रूट्स सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। मगर, यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी की ड्राय फ्रूट्स केवल सेहत के लिए नहीं बल्कि जीवने में सफल होने के लिए बहुत ही शुभ माने जाते हैं। जी हां, ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल बताते हैं की जिस तरह रोज ड्राय फ्रूट्स खाने से स्वस्थ्य रहते हैं उसी प्रकार दिन के हिसाब से यदि ड्रायफ्रूट्स खाए जाएं तो आपका दिन शुभ होता है। ज्योतिष की दृष्टि से दिन के हिसाब से ड्राय फ्रूट्स खाना शुभ और सफलतादायक होता है। इन्हें खाने से अलग-अलग विशषताएं होती है। लेकिन एक बात हमेशा याद रखें की ड्रायफ्रूट्स घर से निकलते वक्त खाने का ज्यादा महत्व होता है। इस समय खाने से कार्य में सफलता प्राप्त होती है। पूजन आइए जानते हैं कि किस दिन खाएं कौन सा मेवा कि दिन शुभ माना जाता है....

dry fruits benefits

1. सोमवार- 4 काजू
हर सोमवार 4 काजू खाएंगे तो आपको दिल से संबंधित कोई रोग नहीं होगा।

2. मंगलवार- 7 किशमिश
मंगलवार के दिन 7 किशमिश खाएं, आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी और कार्य में सफलता भी।

3. बुधवार- 5 पिस्ता और 1 बादाम
बुधवार गणेश जी का दिन होता है, वहीं 5 पिस्ता और 1 बादाम खाने से दिन में शुभता बनी रहती है।

4. गुरुवार- 3 धागे केसर के
गुरुवार के दिन 3 धागे केसर के खाने से गुरुदेव की कृपा प्राप्त होती है और सभी काम बनने लगते हैं।

5. शुक्रवार - 5 मिश्री दाने और खोपरा
शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की कृपा के साथ कार्य में सफलता चाहिए तो 5 मिश्री दाने और खोपरा खाएं।

6. शनिवार - 3 अंजीर
शनिवार के दिन शुभ काम में जाते समय 3 अंजीर खाकर घर से निकलें, मिलेगी सफलता।

7. रविवार - 5 अखरोट
रविवार के दिन 5 अखरोट खाएं, दिन शुभ रहेगा और कार्य में प्रगति होगी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MThFcY
Previous
Next Post »