सावन का आखिरी मंगलवार : जरूर करें ये 5 काम, शिव जी की कृपा से पूरी होगी हर मनोकामना

हनुमान जी शिव जी के अवतार माने गए हैं। सावन माह ( Sawan 2019 )में भगवान शिव की पूजा की महत्ता है। माना जाता है कि इस महीने में बजरंगबली ( Hanuman ) की पूजा की जाय तो भगवान शिव ( Lord Shiva ) जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। शिवपुराण के अनुसार, शिव जी और उनके अवतारों के पूजा करने से कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है।

ये भी पढ़ें- अचानक धन चाहिए तो इन 6 उपायों को जरूर आजमाइये

यही कारण है कि सावन में हनुमान जी ( Bajrangbali ) की पूजा का भी बेहद महत्व है। इस महीने में हनुमान जी को खुश करने के लिए विशेष उपाय किये जाते हैं। खासतौर से सावन के आखिरी मंगलवार को ये पांच काम जरूर करना चाहिए। माना जाता है कि इन 5 कामों को करने से जीवन में सुख-शांति आती है।

आइये जानते हैं कि सावन माह के आखिरी मंगलवार को कौन से पांच उपाय करने होंगे...

  1. सावन माह के आखिरी मंगलवार को बजरंगबाली को गाय के घी से बना चूरमा चढ़ाएं।
  2. हनुमान जी को चमेली का तेल और चोला चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं।
  3. पारद से बने हनुमान जी की मूर्ति को घर में स्थापित करें।
  4. हनुमान जी पर गुलाब की माला चढ़ाएं और केवड़े का इत्र कंधों पर डालें।
  5. पीपल के 11 पत्तों पर चंदन से श्रीराम का नाम लिखें और उसकी माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें।

माना जाता है कि सावन के आखिरी मंगलवार को इन 5 उपायों को करने से सौभाग्य खुलता है और हनुमान जी की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YVwAWp
Previous
Next Post »