Bhadrapada 2019 : भादो में बदल सकता है आपका भाग्य

भादो ( Bhado ) का महीना यानी भाद्रपद 2019 ( Bhadrapada ) की शुरुआत शुक्रवार ( 16 अगस्त ) से हो रहा है। भाद्र का आर्थ होता है कल्याण करने वाला। वहीं, भाद्रपद का अर्थ होता है- भद्र परिणाम देने वाले व्रतों का महीना। इस महीने में पीले रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह पढ़ लीजिए ये 10 मंत्र, अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता

यह महीना लोगों से व्रत, उपवास, नियम और निष्ठा का पालन करवाता है। माना जाता है कि यह महीना गालतियों को याद करके प्रायश्चित करने के लिए सर्वोत्तम है। इस महीने में गणेश ( Lord Ganesha ) चतुर्थी, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव ( Krishna janmashtami ) और कलंक चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस बार भादो का महीना 16 अगस्त से 14 सितंबर तक रहेगा।

भादों में क्या करें, क्या ना करें

  1. कच्ची चीजें ना खाएं।
  2. दही का प्रयोग ना करें।
  3. ठंडा पानी से स्नान करें।
  4. भगवान कृष्ण को तुलसी दल अर्पित करें।
  5. तुलसी दल को दूध और चाय में उबालकर पीएं।

भादो महीने में पड़ने वाले व्रत और त्यौहार

  1. गणेश चतुर्थी और गणेश महोत्सव
  2. श्रीकृष्ण, बलराम और राधा जन्मोत्सव
  3. महिलाओं के सौभाग्य का पर्व हरतालिका तीज
  4. अनंत चतुर्दशी भी इसी महीने में आती है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Z3sHCR
Previous
Next Post »