सावन का अंतिम सोमवार : कर लीजिये यह उपाय, मिलेगा कुबेर का धन

धर्मिक शास्त्रों में लक्ष्मी-कुबेर की पूजा का अधिक महत्व बताया गया है। यह पूजन धन प्राप्ति की इच्छा रखने वाले हर व्यक्ति को करना चाहिए। माना जाता है कि यह पूजन कारोबारियों और व्यापारियों के लिए बहुत ही लाभजनक है। बताया जाता है कि सोमवार को कुछ खास पूजा करने से कुबेर ? का धन मिलने लगता है।

ये भी पढ़ें- आज भी जिंदा है भगवान शिव का ये अवतार, इस किले में करता है वास

12 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार ( sawan somwar ) है। इस दिन खास पूजा करने से कुबेर का धन मिलने लगेगा। आइये जानते है कि सावन सोमवार को आपको क्या करना होगा...

  1. शिव जी ( Lord Shiva ) यानी चन्द्रमा को धारण करने वाले हैं और चन्द्रमा के स्वामी भी हैं। इसलिए चन्द्रमा को अनुकूल बनाने के सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए।
  2. सोमवार को मां लक्ष्मी को सफेद पदार्थ जैसे चावल से बनी खीर और दूध से बने पकवानों का भोग लगाएं।
  3. विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में हर सोमवार लाल रंग के फूलों की माला अर्पित करें। हो सके तो कमल के फूलों की माला अर्पित करें।
  4. सोमवार के दिन लक्ष्मी मंदिर में झाड़ू दान करें, साथ ही अगरबत्ती भी दान करें।
  5. घर में सुख-शांति व शुद्धता के लिए साल में दो बार हवन जरूर करवाएं।
  6. सोमवार को माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा मां को अर्पित करें।
  7. घर में सुबह-शाम माता लक्ष्मी की पूजा करें। माना जाता है कि ऐसा करने पर मां लक्ष्मी आपके ऊपर जल्द से जल्द कृपा बरसाती हैं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YFNTzd
Previous
Next Post »