Vastu for home in hindi: वास्तु के अनुसार बहुत जरूरी है घर में इन चीज़ों का होना

हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ एक खुशहाली जिंदगी जीना चाहता है। लेकिन कई बार दुख और परेशानियां व्यक्ति को घेर लेते हैं, जिससे की वह परेशान हो जाता है। लेकिन कई बार हम खुद ही हमारी परेशानियों का कारण बन जाते हैं। दरअसल, वास्तुशास्त्र ( vastu shastra ) के अनुसार हमारे आसपास का वातावरण व मौजूद ऊर्जा हमें काफी प्रभावित करती है। सकारात्मक ऊर्जा ( positive energy ) हो या नकारात्मक ऊर्जा ( negetive energy ) दोनों ही हमारे जीवन को हमारे कार्यशैली को प्रभावित करती हैं। इन ऊर्जाओं के कारण ही हमारे व्यवहार व आचरण में बहुत फर्क पड़ता है। ऐसे में वास्तु की छोटी-छोटी व आसान बातों को ध्यान रखना आपके लिए बहुत मददगार साबित होता है। तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार घर ( vastu for home in hindi ) में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.....


रविवार के दिन जरूर खाएं 5 अखरोट, दौड़कर आएगी सफलता

vastu tips for home

1. साफ-सफाई का रखें खास ध्यान
घर में सकारात्मकता पॉजिटिविटी बनाए रखने के हमेशा सफाई व स्वच्छता रखें।

2. मुख्य द्वार को रखें साफ
घर के मुख्य द्वार का वास्तुशास्त्र में बहुत महत्व होता है, उसे हमेशा स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखें।

3. स्टडी रूम में रखें ये ध्यान
विद्यार्थियों को कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए अध्ययन करते समय मुख हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए।

4. शुभ होता है मछली घर
घर में मछली घर रखना शुभ माना जाता है। यह वास्तु दोषों को दूर करने में सहायक होता है।

5. अशुभ होते हैं ऐसे चित्र
कभी भी हिंसक पशु, उदासी दर्शाते या डूबता सूरज, डूबता जहाज, ठहरा हुआ पानी आदि चित्र नहीं लगाने चाहिए।

6. घर में लगाएं धूप
हर दिन घर या प्रतिष्ठान में धूप, अगरबत्ती जरूर लगाएं, सकारात्मकता बनी रहेगी।

7. बीम के नीचे ना रखें तीजोरी
घर में जहां भी पैसे रखने का स्थान है वह बीम के नीचे नहीं होना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MOuViW
Previous
Next Post »