इस प्रसिद्ध गणेश मंदिर में हर दिन 10 हजार श्रद्धालु टेकते हैं माथा, कोई नहीं लौटता खाली हाथ, मिलता है मनचाहा वरदान

Khajrana Ganesh Ji Indore : अहिल्या बाई होल्कर की नगरी इन्दौर (मध्यप्रदेश) के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की महिमा अन्य गणेश मंदिरों से कुछ हट कर ही है। इस मंदिर की पहचान विश्व के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिरों जानी जाती है। मान्यता है कि इस मंदिर में जाने वाले भक्त की कोई भी इच्छा अधूरी नहीं रहती। जानें खजराना गणेश मंदिर से जूड़े चमत्कारों का अदभूत रहस्य।

Shree Khajrana Ganesh Mandir Indore

हजारों भक्त करते हैं हर रोज दर्शन

इंदौर के इस प्रमुख खजराना गणेश मंदिर में प्रतिदिन दस हजार (10,000) श्रद्धालु भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति की अर्जी लेकर भगवान श्रीगणेश जी के दरबार में पहुंचकर दर्शन करते हैं। मन्यता है कि इस मंदिर की तीन परिक्रमा करने मात्र से भी कामना पूरी हो जाती है।

Shree Khajrana Ganesh Mandir Indore

उल्टे स्वास्तिक का चमत्कार

इस खजराने गणेश मंदिर की सबसे बड़ी चमत्कारी बात यह है कि जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर यहां जाता उसकी मनोकमना गणपति जी पूरी कर ही देते हैं। यहां की परम्परा है कि जो भी भक्त श्रीगणेश जी के पीठ पर उल्टा स्वास्तिक (सातिया) बनाकर अपनी इच्छा पूरी करने की बात गणेश जी कहता है, कुछ ही दिनों में उनकी इच्छा पूरी हो जाती है। जब मनचाही इच्छा पूरी हो जाती है तो भक्त पुनः उलटे के स्थान पर सीधा स्वास्तिक बना देते हैं।

Shree Khajrana Ganesh Mandir Indore

बुधवार का है बड़ा महत्व

वैसे तो देश के सभी गणेश मंदिरों में प्रति बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा अर्चना होती है लेकिन, खजराना के इस गणेश मंदिर में साल के बारह महीने प्रत्येक बुधवार के दिन हजारों भक्त पूजा अर्चना करने, दर्शन करने के लिए आते हैं। बुधवार के अलावा माह में पड़ने वाली हर चतुर्थी, वार्षिक गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव के अलावा अन्य पर्वो पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।

Shree Khajrana Ganesh Mandir Indore

सन 1735 में हुआ था निर्माण

महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने इस खजराना गणेश मंदिर का निर्माण सन 1735 में किया था। इस गणेश मंदिर में श्री गणपति जी की मुख्य सिंदूरी मूर्ति के अलावा छोटे-बड़े कुल मिलाकर 33 देवी-देवताओं की मूर्ति भी स्थापित है।

Shree Khajrana Ganesh Mandir Indore

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30TfEBu
Previous
Next Post »