न्याय के देवता शनिदेव की महादशा या ढैय्या जब भी किसी व्यक्ति की लगती है तो वो नाम सुनकर ही घबरा जाता है। लेकिन शनिदेव हमेशा सबके लिये बुरे नहीं होते। वे जिन लोगों के लिये अच्छे होते हैं उन्हें राजा बना देते हैं।
पढ़ें ये खबर- पितृ दोष से आ रही नौकरी, व्यापार में रुकावटें, तो करें ये आसान उपाय
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली में शनि और शनि के साथ अन्य ग्रहों की दशा हमें हमारे जीवन के लक्ष्य व अन्य चीजों का अंदाजा बता देती है। इस कुछ बातों को जानकर व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके करियर की भी जानकारी हमें मिल सकती है। तो आइए जानते हैं हथेली में शनि रेखा से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में...
- माना जाता है कि जिन जातकों की हथेली के शनि पर्वत पर तिल होता है तो ऐसे व्यक्ति अथाह धन संपत्ति के मालिक होते हैं। इसके साथ ही शनि पर्वत के साथ अगर मंगल पर्वत होतो वयक्ति बहुत साहसी और सफलता हासिल करने वाला होता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों को कभी धन की कमी नहीं होती है।
- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर शनि के स्थान वाली उंगली लंबी होती है तो ऐसे व्यक्ति सादगी और शांति प्रिय व्यक्ति होते हैं। ऐसे लोग धार्मिक प्रवृत्ति के होने के साथ-साथ अपने करियर के प्रति भी बहुत ईमानदार होते हैं। नई ऊंचाईयों को पाते हैं।
- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ की हथेली में जिस जगह शनि स्थित होता है अगर वहां पर बहुत अधिक रेखायें कटी-फटी हो या जीवन रेखा सीधी व दोषपूर्ण हो तो यह शनि की दशा मानी जाती है। इसके अलावा हथेली में इकट्ठी रेखाओं का जाल होना शनि की दशा को दर्शाता है।
- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार शनि के साथ अगर बृहस्पति अच्छा होता है तो व्यक्ति बहुत बुद्धिमान और स्वाभिमानी प्रवृत्ति का होता है। ऐसे जातक हर क्षेत्र में उच्च शिक्षा के साथ पद प्राप्त करते हैं। ऐसे लोग प्रशासनिक क्षेत्र के साथ-साथ शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में भी हमेशा तरक्की करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y8fkhy
EmoticonEmoticon