माघ गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि 3 फरवरी को हैं, गुप्त नवरात्र में विशेष रूप से मां दुर्गा के साथ गुप्त रूप से भगवान शिवजी एवं माता पार्वती सहित 10 महविद्याओं की पूजा आराधना की जाती है। गुप्त नवरात्र में की गई साधनाएं एवं उपाय शीघ्र फलदायी होते हैं। अगर आप माँ दुर्गा की 10 महाशक्तियों की एक साथ कृपा पाना चाहते हैं तो नवमी तिथि की रात्र में इन तांत्रिक उपायों में से किसी भी एक उपाय करने से उपायकर्ता की सभी कामनाएं पूरी होने लगती है। जानें गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि को कौन से उपाय करने पर हो जाती है सभी इच्छाएं पूरी।
गुप्त नवरात्रः दुर्गा सप्तशती का पाठ ऐसे करता है मनोकामना पूरी
सभी दस महाविद्या माताएं अपने भक्तों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती है। गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि की रात्रि में किये गये ये उपाय कभी खाली नहीं जाते। इन उपायों को करने से सभी तरह भौतिक व आध्यात्मिक इच्छाएं पूरी होने लगती है।
नर्मदा जयंती : श्री नर्मदा स्तुति "नर्मदाष्टकम"
1- गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि की रात्रि में 10 बजे से ठीक पहले गंगाजल मिले जल से स्नान करके घर के पूजा स्थल की थोड़ी सी जगह को गाय के गोबर से लीप लें, और उसी जगह पर गाय के घी का दो मुंह वाला एक दीपक जलायें। दीपक के सामने एक कपूरी पान के पत्ते पर 5 लौंग, देशी कपूर, 5 इलायची और गुग्गल के साथ कुछ मीठा रखकर महाशक्ति की आरधना करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में धन की आवक शुरू हो जायेंगी।
गुप्त नवरात्रः माँ दुर्गा के महाचमत्कारी मंत्र करेंगे हर इच्छा पूरी
2- गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि की रात को दुर्गा जी के मंदिर में धन-वैभव की कामना से कपूरी पान के पत्ते पर केसर, चंदन का इत्र एवं गाय का घी मिलाकर छोटा सा स्वास्तिक बनाएं, अब इस पर कलावा बांधकर एक सुपारी रख दें, धन संबंधित सभी परेशानिया खत्म हो जायेगी।
*******************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aYZoo1
EmoticonEmoticon