नए साल का आरंभ हो चूका है। नए साल में हर किसी की कामना होती है कि उनके घर परिवार में साल भर खुशहाली बनी रहे। धन की देवी माँ लक्ष्मी उन पर सदैव प्रसन्न रहे और सभी समस्याएं दूर हो जाएं। नए साल पहले शुक्रवार की रात्रि में केवल एक बार कर लें ये तांत्रिक महाउपाय, इस उपाय को करते ही माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर उपायकर्ता की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देगी। जानें 2020 नए साल के पहले शुक्रवार को किस उपाय को करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है।
पुत्रदा पौष एकादशी शुभ मुहूर्त : व्रत पूजा से संतान सुख की कामना हो जाती है पूरी
1- धन प्राप्ति के लिए साल 2020 के पहले शुक्रवार की रात को शुद्ध होकर घर के पूजा स्थल में लभ्मी जी की स्थापना करके गाय के घी का दो मुह वाला दीपक जलायें।
2- शुक्रवार की रात्रि में इस मंत्र का जप करने से माँ लक्ष्मी हमेशा साथ रहती है- मंत्र- ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:।
3- शुक्रवार की रात्रि में पूजा के बाद गुलाब का इत्र चढ़ाने से रति और कामसुख की प्राप्ति होती है।
4- माँ लक्ष्मी जी को केवड़े का इत्र अर्पित करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।
5- महालक्ष्मी माता को शुक्रवार की रात्रि में चंदन का इत्र चढ़ाने से भाग्य में वृद्धि होने लगती है।
नए साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण जनवरी में इस दिन
6- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करने से धन के साथ दांपत्य जीवन को प्रेम से परिपूर्ण और सुख समृद्धि से भर देती है माँ लक्ष्मी।
7- शुक्रवार के दिन घर से चंदन का इत्र लगाकर निकलने से कार्य और व्यवसाय में उन्नति दोगुना ज्यादा होने की स्थिति बनने लगती है।
8- शुक्रवार के दिन गाय को ताजी रोटी में गुड़ मिलाकर खिलाने से माता लक्ष्मी की कृपा पूरे परिवार पर जीवन भर बनी रहती है।
9- साल के पहले शुक्रवार की रात्रि में 11 छोटे आकार के नारियल लेकर उनको एक पीले कपड़े में बांधकर घर की रसोई के पूर्व दिशा वाले कोने में बांध दें, ऐसा करने से घर में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं आयेगी।
10- माँ लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति पर मोगरे का इत्र अर्पित करें।
************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36mkQ3t
EmoticonEmoticon