बसंत पचंमी 2020 : धन, विद्या, बुद्धि जो मांगोगे मिलेगा, कर लें यह उपाय

30 जनवरी 2020 दिन गुरुवार को पूरे देश में ज्ञान, शिक्षा, संगीत, कला की देवी माँ सरस्वती का जन्मोत्सव बसंत पंचमी महापर्व के रूप में मनाया जाएगा। बसंत का पर्व, मौसम हर किसी के लिए बहुत ही मायने रखता है। माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्यौहार सरस्वती पूजन के साथ मनाते हैं। अगर इश दिन धन, बुद्धि और विद्या की कामना से जो भी माँ सरस्वती के इन नामों का जप करता है उनकी सभी कामनाएं पूरी हो जाती है।

गुप्त नवरात्रिः अष्टमी के दिन जरूर करें ये काम, हर कामना होगी पूरी

बसंत पंचमी पर्व के दिन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बाद माता के इन नामों का 108 बार श्रद्धापूर्वक जप या उच्चारण करने से माँ सरस्वती प्रसन्न होकर अपने भक्त मनोकामनाएं पूरी कर देती है। माता के इन दिव्य नामों का जप करने से पहले विधित सरस्वती माता का षोडशोपचार पूजन करें। साथ ही माता का वाहन मयूर एवं वाद्ययंत्रों का भी पूजन करें।

गुप्त नवरात्रिः माँ काली के इन नामों के जप से हो जाती है हर समस्या दूर

माँ सरस्वती के 12 नाम

1- भारती
2- सरस्वती
3- शारदा
4- हंसवाहिनी
5- जगती
6- वागीश्वरी
7- कुमुदी
8- ब्रह्मचारिणी
9- बुद्धिदात्री
10- वरदायिनी
11- चंद्रकांति
12- भुवनेश्वरी

गुप्त नवरात्रः दुर्गा सप्तशती का पाठ ऐसे करता है मनोकामना पूरी

बसंत पंचमी पर्व के दिन माँ सरस्वती जी का पूजन ऐसे करेें

बसंत पंचमी के दिन दोपहर के समय पीले वस्त्रों को पहनकर पीला चंदन, पीला अक्षत, पीले फूल, धूप दीप, पीला नैवेद्य, गंगा जल, पान के पत्ते, सुपारी, लौंग, इलायची, पीले वस्त्र, वाद्य यंत्र, पुस्तकें आदि से मां सरस्वती की फोटों या प्रतिमा को ऊंचे आसन पर स्थापित कर पूजा करें। पूजा करने के बाद खड़े होकर मां सरस्वती की आरती करें। उपरोक्त प्रकार से पूजन करने के बाद माता के 12 नामों का उच्चारण कम से कम 108 बार करने से जो चाहे वह सब कुछ मिलेगा। ये बारह नाम अज्ञान का नाश करके प्रकाश की ओर व्यक्ति को ले जाते हैं।

***************

बसंत पचंमी 2020 : धन, विद्या, बुद्धि जो मांगोगे मिलेगा, कर लें यह उपाय

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37z4DJ1
Previous
Next Post »