अपने भविष्य को लेकर लोग अकसर चिंतित रहते हैं कि उनका आने वाला कल कैसा होगा। खासकर लोग आजकर की मंहगाई के दौर में अपने सपनों के घर को लेकर ज्यादा परेशान रहते हैं कि उनका अपना घर कब होगा और होगा तो कैसा होगा। हर व्यक्ति अपने घर को बनवाने के लिये बहुत मेहनत करता है और अपनी कमाई का हिस्सा और लोन लेकर वो घर खरीदने या बनवाने का प्रयास करता है।
पढ़ें ये खबर- घर में धनलाभ व तरक्की के लिये जरुर लगायें ये चीज़, जल्द मिलेगा लाभ
लेकिन कई बार व्यक्ति के पास पैसा होने के बावजुद कुछ ना कुछ दोष होने के कारण वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाता है। लेकिन हम आपको बता दें हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार आप अपनी हथेली में मौजूद रेखाओं को पढ़कर आसानी से जान सकते हैं कि आपका घर कैसा और कब बनेगा, आइए जानते हैं उन रेखाओं के बारे में...
घर के आस-पास होती है बहुत गंदगी
अगर किसी व्यक्ति का अंगूठा कम खुलता है और अंगुलियां टेढ़ी-मेढ़ी हो तो हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्तियों के घर के आसपास बहुत गंदा होता है और ऐसे लोग घर बनवाते समय अपने आसपास के स्थान को अच्छे से चुनने के बाद ही घर बनवाये या खरीदें।
ऐसे लोगों को नहीं मिलते अच्छे पड़ोसी
जिन लोगों का हाथ पतला, कठोर और काला होता है और अंगूठा छोटा व उंगलियां मोटी होती है तो ऐसे लोगों का घर हमेशा किसी सकरी जगह और गंदे स्थान पर बनता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार इन्हें अच्छे पड़ोसी भी नहीं मिलते हैं।
तंग गलियों में रहता है मकान
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के हाथों में जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा मोटी होती हैं उन लोगों के घर के आस-पास बहुत जानवर रहते हैं और इनके घर के आसपास नाला या बदबूदार चीज होती है। इसके अलावा इन लोगों का मकान तंग गलियों में होता है।
ऐसे लोगों का बनता है आलीशान मकान
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के हाथों में जीवन रेखा गोल आकार की होती है या फिर हाथ में त्रिभुज होता है, इसके साथ ही मस्तिष्क रेखा शाखान्वित होती है तो ऐसे लोगों का बड़ा व बहुत सुंदर मकान बनता है। इन्हें पड़ोसी भी अच्छे मिलते हैं। इसके साथ ही अगर मस्तिष्क रेखा मंगल या चंद्रमा पर्वत तक आ जाती है तो ऐसे लोग अपने पैतृक घर में ही निवास करते हैं।
खुले स्थान पर बनता है मकान, फ्लैट
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मस्तिष्क रेखा की शाखा चंद्र पर्वत तक जाए तो मकान किसी जलाशय के पास होगा। यदि जीवन रेखा में त्रिकोण हो और एक से अधिक भाग्य रेखाएं हों तो ऐसे व्यक्ति खुले स्थान में मकान और फ्लैट में रहते हैं।
हवादार और खुले बनते हैं मकान
किसी व्यक्ति के हाथ में एक से अधिक भाग्य रेखाएं हों, जीवन रेखा में त्रिकोण हो और शनि की उंगली लंबी हो तो ऐसे व्यक्तियों के मकान के अंदर ही छोटा सा गार्डन होता है। साथ ही इनके मकान खुले-खुले और हवादार बनते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RxlIMv
EmoticonEmoticon