24 जनवरी दिन शुक्रवार को माघ मास की अमावस्या तिथि है, जिसे मौनी अमावस्या भी कहा जाता है। अमावस्या की रात में चंद्रमा का प्रकाश पूरी तरह खत्म हो जाता है, इसलिए इसे अमावस की काली रात भी कहा जाता है। अमास्या की रात में कई लोग विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अनेक तांत्रिक टोने-टोटके भी करते है। ज्योतिष के अनुसार जो भी माघ मास की अमावस्या तिथि की रात में अगर ये छोटे मगर बहुत असरदार उपाय करता है उनकी एक साथ अनेक मनोकामनाएं पूरी होने लगती है।
बुध प्रदोष व्रत (माघ कृष्ण पक्ष) : हो जाएगी हर इच्छा पूरी, ऐसे करें गणेश व शिव पूजा
माघ मौनी अमावस्या की रात में कर लें ये महाउपाय, कुछ ही दिनों में हो जाएगी आपकी हर मनोकामना पूरी।
1- माघ मौनी अमावस्या की रात को आटे के 7 दीपक जलाकर पीपल पेड़ के नीचे रखने से हर इच्छाएं पूरी होकर रहती है।
2- घर परिवार की सुख समृद्धि और शांति की कामना को पूरी करने के लिए माघ मौनी अमावस्या की रात को चन्द्रमा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।
3- माघ मौनी अमावस्या के दिन अपने पितृ पूर्वजों की तृप्ति के लिए तर्पण या अन्य कोई पूजा करते हैं तो पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते है।
4- शास्त्रों में उल्लेख आता हैं कि माघ मौनी अमावस्या की पूरी रात चन्द्रमा गायब रहता है।
5- माघ मौनी अमावस्या की रात में चन्द्रमा के दर्शन करने एवं उपवास रहने से चंद्र देव हर मनोकामनाएं पूरी भी करते हैं।
हनुमान जी की ये स्तुति कर देगी हर इच्छा पूरी, हो जाएंगे सारे संकट दूर
6- जो भी व्यक्ति माघ मौनी अमावस्या वाले दिन चन्द्रमा की पूजा करते हैं, वे चन्द्रमा की कृपा से उनका जीवन भाग्यशाली और सुख समृद्धि से भर जाता है।
7- माघ मौनी अमावस्या के दिन चन्द्रमा का पूजन करने से कामों में आ रही रूकावटे दूर होने लगती है।
8- माघ मौनी अमावस्या के दिन उपवास रहकर चन्द्रमा का पूजन करने से कठिन से कठिन रास्ते भी आसान हो जाते हैं।
9- माघ मौनी अमावस्या के दिन चन्द्रमा का ध्यान करते हुए पौधे का रोपण करने से पूर्वज पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।
10- माघ मौनी अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी के मंत्र का जप करने से हमेशा साथ रहती हैं महालक्ष्मी।
माँ लक्ष्मी मंत्र- ऊँ महालक्ष्मै नमः।
*******************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NJ0KZW
EmoticonEmoticon