अपने घर में ही करें लें ये सरल वास्तु उपाय, दौड़ी आएंगी माँ लक्ष्मी

अगर आप चाहते हैं कि आप भी धनवान बनें, आपके व्यापार में बढ़ौतरी हो, घर परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहे तो अपने घर में ही ये उपाय एक बार जरूर आजमाकर देखें। इस उपाय के चमत्कार आपको कुछ ही दिनों में दिखाई देने लगेंगे। प्रसन्न होकर माँ लक्ष्मी सभी कामनाएं पूरी करने के साथ सदैव के लिए आपके घर परिवार में सुखृसमृद्धि के रूप में निवास करने लगेंगी।

इस सप्ताह इन 6 राशि वालों का पूरी तरह बदलने जा रहा भाग्य, कहीं इसमें एक राशि आपकी तो नहीं

ये उपाय करेंगे हर मनोकामना पूरी

इन उपायों को करने से धन कुबेर एवं माता महालक्ष्मी अति प्रसन्न हो जाती है और व्यक्ति की आय में तेजी से वृद्धि होने लगती है।
1- अपने घर की उत्तर दिशा में धन कुबेर का स्थान होता है, इसलिए घर की इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा ही रखें, ऐसा करने से आजीवन धन की कमी नहीं रहेगी।
2- ज्योतिष के अनुसार घर या व्यापार स्थल के पूर्व-उत्तर कोने में कई देवी-देवताओं की सुक्ष्म शक्ति वास का माना जाता है। इस दिशा को ईशान कोण भी कहते हैं। इस दिशा पूजा स्थल रखें या फिर उगते सूर्य की एक तस्वीर लगवावें। घर की इन दो दिशाओं में कोई दोष न हो तो घर में धन की आवक तेजी से बढ़ने के साथ घर के अन्य सदस्यों को भी धन लाभ होने लगता है।

गुप्त नवरात्रि का समापन आज : सूर्यास्त के बाद किया गया यह उपाय करेगा हर इच्छा पूरी

3- अपने घर की उत्तर दिशा की दिवारों का रंग नीला जरूर करें।

4- घर में पानी का स्थान उत्तर दिशा में रखने की कोशिश करें।

5- अगर घर में पानी की टंकी है तो उसमें शंख, चांदी का सिक्का या चांदी का कछुआ जरूर रखें।

6- घर के सजावटी सामानों में एक्वेरियम को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए।

7- कुबेर की दिशा होने के कारण उत्तर में तिजोरी रखनी चाहिए।

गुप्त नवरात्रि नवमी तिथि : कर लें ये उपाय 10 महाविद्या करेंगी हर इच्छा पूरी

8- घर की उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखने से संपत्ति लाभ होता है।

9- घर की उत्तर दिशा में कांच का बड़ा बाउल रखें और उसमें चांदी के सिक्के डाल दें।

10- पूर्व-उत्तर कोने में गणेश और लक्ष्मीजी की मूर्ति रखकर पूजा करें।

11- घर के पूर्व-उत्तर कोने में गंदगी न रखें।

12- घर की उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा जरूर लगाएं।

************

अपने घर में ही करें लें ये वास्तु उपाय, दौड़ी आएंगी माँ लक्ष्मी

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RPwAXs
Previous
Next Post »