सोमवार 30 मार्च से 2 अप्रैल तक बन रहा अद्भूत संयोग, इन राशि वालों का पूरी तरह बदल जाएगा भाग्य

इस चैत्र नवरात्रि में 30 मार्च सोमवार से 2 अप्रैल गुरुवार तक बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य पं. प्रभाकांत तिवारी के अनुसार, इस अवधि में बारह राशि में से इन सात राशि के जातकों के भाग्य का उदय होने वाला है। इन राशि के लोगों की अधिकतर कामनाएं इस अवधि में पूरी हो सकती है, क्योकि सर्वार्थ सिद्ध व अमृत सिद्धि योग एक साथ बन रहे हैं।

कोरोना महामारी से बचना है तो सोमवार को ऐसे करें मृत्युंजय महादेव का अभिषेक

मेष एवं वृषभ राशि

मेष एवं वृषभ इन दो राशि के जातकों की कुंडली के अनुसार 30 मार्च सोमवार से गुरुवार 2 अप्रैल तक सर्वार्थ सिद्ध व अमृत सिद्धि योग बनने के कारण मेष राशि एवं वृषभ राशि के जातकों के रूके कार्य पूर्ण होंगे, रूका हुआ पैसा भी मिल सकता है। इन दोनों राशि के जातक दुर्गा सप्तशती एवं श्रीराम रक्षास्त्रोत का पाठ करें।

पैसों की चिंता हो जाएगी खत्म, इस रविवार घर पर ही कर लें ये उपाय

कर्क एवं मकर राशि

- कर्क एवं मकर राशि के जातकों की कुंडली में भी सोमवार 30 मार्च से 2 अप्रैल तक धन लक्ष्मी प्राप्ति के भरपूर योग बन रहे हैं। इन दोनों राशि के जातकों का भाग्य भी चमकने के साथ अविवाहित जातकों को उच्च कुल में जन्में जीवन साथी मिल सकते हैं। कर्क एवं मकर राशि के जातक इस अवधि में श्री सुंदरकांड या देवी स्त्रोंत का पाठ करें, एवं गायत्री महामंत्र बोलते हुए उगते सूर्य को अर्घ्य दें।

नवरात्रि में ऐसा करते ही साक्षात दर्शन देगी माँ दुर्गा, दूर होंगे सारे संकट

सिंह, धनु एवं कुंभ राशि

- उपरोक्त 4 राशियों के अलावा 30 मार्च सोमवार से 2 अप्रैल 2020 तक सिंह, धनु एवं कुंभ आदि तीन राशि वाले जातकों के भाग्य का उदय होगा, जिस कारण इन्हें अचानक धन प्राप्ति होगी। इस अवधि में सिंह, धनु एवं कुंभ राशि के जातक राम रक्षास्त्रोत का पाठ जरूर करें। सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य भी हर रोज दें।

*************

सोमवार 30 मार्च से 2 अप्रैल तक बन रहा अद्भूत संयोग, इन राशि वालों का पूरी तरह बदल जाएगा भाग्य

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wIFUog
Previous
Next Post »

EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng