अगर किसी के जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही हो तो मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी के इन मंत्रों का जप जरूर करें। हनुमान संहिता के अनुसार, इन मंत्रों का जप बड़ी से बड़ी समस्याएं से रक्षा करता है। मंगलवार के दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच सुविधानुसार अपने घर पर घी का एक दीपक जलाकर, लाल आसन पर बैठकर उक्त मंत्रों का जप करें।
रामायण की इन चौपाईयों से जानें, संकटमोचन कैसे बनें महाबली हनुमान
मंगलवार के दिन नीचे दिए मंत्रों का जप करने से पहले श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर उन्हें बूंदी या लड्डू का भोग लगाएं एवं जप के बाद श्रद्धा पूर्वक आरती भी करें।
1- इस मंत्र का जप मंगलवार के दिन करने से एक साथ कई मनोकामनाओं की पूर्ति हनुमान जी की कृपा से होने लगेगी।
मंत्र
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
2- इस मंत्र का जप मंगलवार के दिन 251 बार लाल मुंगे की माला से करें। ऐसा करने से तमाम समस्याओं का समाधान होने लगता है।
हनुमान मंत्र-
।। ॐ मारकाय नमः।।
इस उपाय के बाद कोई भी ताकत नहीं रोक पायेगी, मन की इच्छा पूरी होने से
3- इस मंत्र के जप से रोजगार या नौकरी की समस्या हो जायेगी दूर। मंगलवार या शनिवार के दिन गाय के घी का दीपक जलाकर, मंत्र का जप 108 बार करें।
- मंत्र
।। ॐ पिंगाक्षाय नमः।।
4- मान-सम्मान और यश की प्राप्ति के लिए मंगलवार इस मंत्र का जप ग्यारह सौ बार तुलसी या लाल मुंगे की माला से करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में लाभकारी परिणाम दिखाई देने लगेंगे।
मंत्र
।। ॐ व्यापकाय नमः।।
जन्मकुंडली में इस योग के बनते ही, नौकरी, व्यापार में होने लगता है लाभ
5- जीवन की तमाम समस्याओं से मुक्ति के लिए नीचे दिये सिद्ध हनुमान मंत्रों का जप करें। इनमें से किसी भी एक मंत्र का जप मंगलवार के दिन से लेकर लगातार 11 दिन तक करने से बड़े से बड़े संकट दूर होने लगते हैं।
1- ॐ तेजसे नम:।।
2- ॐ प्रसन्नात्मने नम:।।
3- ॐ शूराय नम:।।
4- ॐ शान्ताय नम:।।
5- ॐ मारुतात्मजाय नमः।।
6- ॐ हं हनुमते नम:।।
उपरोक्त मंत्रों का जप श्रद्धापूर्वक पूर्ण विश्वास के साथ करने से एक साथ अनेक कामनाएं पूरी हो जाती है।
**********
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bHrKTV
EmoticonEmoticon