इच्छा पूर्ति के लिए शनिवार को सुबह व शाम, इन दो में से किसी भी एक पेड़ नीचे करें ये उपाय

शनिवार का दिन सर्व कार्य के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है। अगर कोई व्यक्ति अपनी सभी भौतिक और आध्यात्मिक कामनाओं की इच्छा पूर्ति करना चाहता है तो शनिवार के दिन भगवान विष्णु के सबसे प्रिय ये दो पेड़- पीपल एवं तुलसी के नीचे सरसों या तिल के तेल का दीपक 7 बत्ती वाला जलावें। दोनों पेड़ के नीचे भी या फिर किसी एक नीचे भी जला सकते हैं। इस उपाय को करने से बड़ी से बड़ी इच्छाएं भी कुछ ही दिनों में पूरी हो जाती है। इन दोनों पेड़ों का शास्त्रों में कामना पूर्ति करने वाले पेड़ माने जाते हैं।

इच्छा पूर्ति के लिए शनिवार को सुबह व शाम, इन दो में से किसी भी एक पेड़ नीचे करें ये उपाय

उपरोक्त उपाय करने के बाद इच्छा पूर्ति के लिए नीचे दिए मंत्रों का जप भी करें।

- अपने घर में ही हनुमान जी की तस्वीर के सामने बैठकर सभी तरह के भय से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन सुबह एवं शाम को एक-एक माला इस मंत्र का जप करें।

मंत्र-

।। ॐ हं हनुमते नम: ।।

संकट काल में ऐसे पढ़ें हनुमान चालीसा, तुरंत मिलता है लाभ

- सभी बाधाओं से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन लाल चंदन की माला से इस द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र का जप सुबह शाम मिलकार 1100 बार करें।

।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट ।।

3- शनिवार के दिन सुबह-शाम विभिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस हनुमत मंत्र का जप 108 बार स्फटिक की माला से करें-

मंत्र-

।। ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।

हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

इच्छा पूर्ति के लिए शनिवार को सुबह व शाम, इन दो में से किसी भी एक पेड़ नीचे करें ये उपाय

4- शनिवार के दिन जीवन के सारे संकटों से मुक्ति पाने के लिए इस हनुमान मंत्र का जप एक हजार बार करने के बाद 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।

मंत्र-

।। ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।

इच्छा पूर्ति के लिए शनिवार को सुबह व शाम, इन दो में से किसी भी एक पेड़ नीचे करें ये उपाय

5- शनिवार के दिन सूर्योदय के समय हनुमान जी एक लोटा ताजे जल को चढ़ाने के बाद इस मंत्र का जप एक हजार बार करने से बड़े से बड़े शत्रु और प्राणघातक रोगों पर विजय प्राप्ति हो जाती है-

मंत्र-

।। ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।

****************



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LtDNbP
Previous
Next Post »