गुरुवार के दिन करें भगवान विष्णु के ये उपाय, तुरंत दूर होगा हर कष्ट

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु तथा बृहस्पति की आराधना की जाती है। हिंदू देवताओं में ब्रह्मा को सृष्टि का रचियता, विष्णु का रक्षक तथा शिव को संहारकर्ता माना जाता है। अतः जीवन में कभी भी कोई बड़ा संकट आने पर भक्त धर्मावलंबियों को भगवान विष्णु की पूजा करने की सलाह दी जाती है। भगवान विष्णु के कुछ उपाय ऐसे भी हैं जिन्हें यदि गुरुवार के दिन किया जाए तो बड़े से बड़े संकट को टाला जा सकता है।

2021 में शनि-गुरु की युति इन राशि वालों को बना देगी करोड़पति, प्रेम संबंधों में भी मिलेगी सफलता

मां काली के इस मंत्र का रात में करें प्रयोग, सुबह तक होगा चमत्कार

जन्मकुंडली के बुरे ग्रहों के असर को नष्ट करने और समस्त कष्टों से मुक्ति हेतु उपाय
गुरुवार के दिन सुबह-सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर किसी विष्णु मंदिर में जाकर भगवान विष्णु को पीले पुष्पों की माला, पीला चंदन, गंगा जल, दीपक, धूप आदि अर्पित करें। इसके बाद वहीं पर बैठकर तुलसी की माला से 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का 1008 बार जप करें। इसके तुरंत बाद भगवान के नेत्रों में देखते हुए उनसे अपनी पीड़ा हरने की प्रार्थना करें और चुपचाप बिना किसी से बोले अपने घर चले जाएं। इस प्रकार गुरुवार को मंत्र जप शुरू कर अगले सात सप्ताह तक रोजाना करें। इससे तुरंत ही आपकी पीड़ा का निवारण होगा और बड़े से बड़ा संकट भी बहुत मामूली होकर टल जाएगा।

अचानक आने वाले कष्टों के निवारण हेतु
गुरुवार के दिन तुलसी के वृक्ष की पूजा करें तथा उसके आगे दीपक जलाएं। इससे भी अचानक आने वाले संकट नष्ट हो जाते हैं।

शीघ्र विवाह एवं मनचाहे वर की प्राप्ति हेतु
जिन कन्याओं का विवाह नहीं हो रहा है, उन्हें गुरुवार के दिन भगवान कृष्ण की रुक्मिणी सहित पूजा करनी चाहिए। इससे उन्हें शीघ्र ही मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WHzTSo
Previous
Next Post »